किसानों की क्षति का करें सही आकलन

संवाद सूत्र मेहरमा मंगलवार को प्रखंड परिसर स्थित तकनीकी सूचना केंद्र में प्रखंड तकनीकी प्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 04:48 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 04:48 PM (IST)
किसानों की क्षति का करें सही आकलन
किसानों की क्षति का करें सही आकलन

संवाद सूत्र, मेहरमा : मंगलवार को प्रखंड परिसर स्थित तकनीकी सूचना केंद्र में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुनील कुमार की अध्यक्षता में कृषक मित्रों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से खड़ी फसल में रोग एवं कीट, केसीसी ऋण, वर्तमान समय में फसलों की हुई क्षति इत्यादि पर चर्चाएं हुई। बैठक में बीटीएम सुनील कुमार ने कहा कि कृषक मित्रों को फसल क्षति से संबंधित आवेदन किसानों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही वर्षा एवं हवा से हुई क्षति का आकलन सही तरीके से कर रिपोर्ट तैयार कर जमा करने को कहा। इसके अलावा खड़ी फसल में रोग एवं कीट एवं मिट्टी नमूना संग्रह इत्यादि की समीक्षा के साथ कई प्रकार के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं बैठक में मौजूद कई कृषक मित्रों ने किसानों को मिलने वाले केसीसी ऋण संबंधित क्षेत्र के बैंकों द्वारा टालमटोल करने का आरोप लगाया। कई कृषक मित्रों द्वारा यह कहा गया कि संबंधित बैंक के पदाधिकारी से जब कृषक मित्र किसानों के केसीसी ऋण की जानकारी यह कारण पूछने की बात सामने रखती है। साथ ही संबंधित बैंक की शाखा पदाधिकारी टालमटोल कर रहे हैं। जिसका परिणाम है कि आज भी प्रखंड क्षेत्र के किसानों को बहुत कम मात्रा में केसीसी ऋण उपलब्ध हो पाया है। इस पर बीटीएम सुनील कुमार ने कृषक मित्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इसके लिए अंचलाधिकारी मेहरमा एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी से बातें की जाएगी, साथ ही निदान की दिशा में जल्द ही सकारात्मक पहल की जाएगी। बैठक में शंभू कुमार सिंह मयंक कुमार मिश्र, तरुण कुमार यादव, मोहम्मद इरफान आलम, संतोष कुमार साह, राजेश कुमार झा, रवींद्र सिंह, शेख बदरुल, कुणाल सिंह सहित अन्य कृषक मित्र उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी