साप्ताहिक हाट में उड़ रही शारीरिक दूरी की धज्जियां

जागरण संवाददाता गोड्डा कोरोना चेन को तोड़ने के लिए एक ओर राज्य सरकार की ओर स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 08:17 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 08:17 PM (IST)
साप्ताहिक हाट में उड़ रही शारीरिक दूरी की धज्जियां
साप्ताहिक हाट में उड़ रही शारीरिक दूरी की धज्जियां

जागरण संवाददाता, गोड्डा : कोरोना चेन को तोड़ने के लिए एक ओर राज्य सरकार की ओर से पूरे राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह शुरू कर लॉकडाउन की स्थिति लाई गई है। सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। बाजार में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़ कर सभी प्रतिष्ठानें बंद हैं, ऐसी परिस्थिति में गोड्डा जिला मुख्यालय स्थित गोड्डा कॉलेज परिसर में लगने वाले प्रति गुरुवार और रविवार को साप्ताहिक हाट का नजारा सरकार के प्रयासों पर पानी फेर सकता है। यहां हाट में भारी भीड़ उमड़ती है। लॉकडाउन और धारा 144 को धत्ता बताकर धड़ल्ले से यहां हड़िया और देसी दारू की बिक्री होती है। हाट में शारीरिक दूरी के नियम की भी धज्जियां उड़ती है। बिरले ही लोग मास्क पहने देखे जाते हैं। जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर और उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक आवास से दो किलोमीटर दूरी पर अवस्थित गोड्डा कॉलेज परिसर में लगने वाले हाट में हजारों की भीड़ जुटती है। यहां न मास्क, न शारीरिक दूरी, न कोरोना से बचाव के लिए कोई जागरूकता ही दिखती है।

अभी तीन दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री ने कोरोना से लड़ाई में सफाई, स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को न केवल सचेत किया अपितु कोविड-19 से निपटने में इनकी भूमिका को भी रेखांकित किया था, लेकिन ईश्वर बचाए ऐसे प्रशासनिक सिस्टम से जो गुड़ गोबर करने में आमादा हैं। गोड्डा शहर के एकदम समीप लगने वाले कॉलेज हाट में बेतहाशा भीड़ होती है। यहां शराब , मांस- मछली -अंडे ,गुटका ,खैनी और दारुबाजों का अड्डा रहता है। गुरुवार और रविवार का दिन तो इस हाट में बूढ़े ,बच्चे ,जवान सभी आते हैं । छोटे से स्थान पर लगने वाला यह हटिया कॉलेज परिसर में अनुसूचित जनजाति हॉस्टल के एकदम सामने है। हॉस्टल के लड़के भी इससे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस दिशा में सख्त कदम उठाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी