लॉकडाउन ु अनुपालन को प्रशासन सख्त

संवाद सहयोगी पथरगामा लॉकडाउन दो के अनुपालन कराने को लेकर अंचलाधिकारी संतोष बैठा ए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 05:57 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 05:57 PM (IST)
लॉकडाउन ु अनुपालन को प्रशासन सख्त
लॉकडाउन ु अनुपालन को प्रशासन सख्त

संवाद सहयोगी, पथरगामा : लॉकडाउन दो के अनुपालन कराने को लेकर अंचलाधिकारी संतोष बैठा एवं थाना प्रभारी बलिराम रावत इन दिनों नियमित रूप से अभियान चला रहे हैं। बुधवार को भी अधिकारियों ने मुख्य चौक की सभी दुकानों को समय के बाद नहीं खोलने का सख्त अल्टीमेटम दिया। इस दौरान बेवजह घूमने वाले लोगों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि दूसरी बार अगर सड़क पर बेवजह देखे गए तो प्रखंड प्रशासन के द्वारा फाइन किया जाएगा। अंचलाधिकारी बैठा एवं थाना प्रभारी रावत ने सब्जी मंडी में बेच रहें दुकानदारों को निर्देश दिया कि समय सीमा के अंदर वे दुकानों को बंद करें। सब्जी दुकानदारों को निर्देश दिया कि लॉकडाउन टू के नियमों का अनुपालन करते हुए दो गज की दूरी से ग्राहक को सब्जी देने का कार्य करें। अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी ने दो बजे के बाद संयुक्त रूप से मुख्य बाजार में भ्रमण करते वक्त जो व्यक्ति समूह में मिले उन्हें निर्देश देते हुए कहा कि लॉक डाउन टू के नियमों का अनुपालन करें अभी 144 धारा लागू है पांच व्यक्ति एक साथ खड़े होकर बात नहीं कर सकते हैं। दोबारा गलती करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी साथ ही यह भी निर्देश दिया कि बिना मास्क पहने घर से नहीं निकलें। सभी दुकानदारों को निर्देश दिया कि वे अपनी दुकान है 2 बजे के बाद किसी भी शर्त पर नहीं खोलें जानकारी मिलने पर उक्त दुकानदार के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय घर में ही रहे बहुत जरूरी काम पड़ने पर ही घर से मास्क पहनकर ही निकले।

chat bot
आपका साथी