लसोतिया गांव में कालाजार पीड़ित मरीज का इलाज शुरू

संस पथरगामा प्रखंड की माछीटांड़ पंचायत के लसोतिया ग्राम निवासी मिशन माझी की पत्नी मीना द

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 04:25 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 04:25 PM (IST)
लसोतिया गांव में कालाजार पीड़ित मरीज का इलाज शुरू
लसोतिया गांव में कालाजार पीड़ित मरीज का इलाज शुरू

संस, पथरगामा : प्रखंड की माछीटांड़ पंचायत के लसोतिया ग्राम निवासी मिशन माझी की पत्नी मीना देवी कालाजार से पीड़ित है। सहिया किरण देवी ने इसकी पहचान कर इसकी जानकारी मलेरिया विभाग के एसआइ संजय कुमार को दी। सहिया की सूचना पर मलेरिया विभाग ने चिन्हित कालाजार मरीज को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में भर्ती कराया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. आरके पासवान की देखरेख में कालाजार मरीज का इलाज चल रहा है। मलेरिया विभाग के एसआइ संजय कुमार ने बताया कि विगत 17 दिनों से अधिक समय से कालाजार पीड़ित महिला को बुखार आ रहा था। कहा कि अभी सभी क्षेत्रों में कालाजार और मलेरिया से बचाव के लिए एसपी पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी