सुनीता हत्याकांड में संदिग्धों से हो रही पूछताछ

गोड्डा मोतिया ओपी क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुए सुनीता हत्याकांड में पुलिस का अनुसंधान तेज हो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 07:23 PM (IST)
सुनीता हत्याकांड में संदिग्धों से हो रही पूछताछ
सुनीता हत्याकांड में संदिग्धों से हो रही पूछताछ

गोड्डा : मोतिया ओपी क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुए सुनीता हत्याकांड में पुलिस का अनुसंधान तेज हो गया है। इस मामले में बीते गुरुवार को दुमका से डॉग स्वाइड की टीम मंगाकर संदिग्धों की तलाश की गई थी। पुलिस ने इसके बाद पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। हालांकि पुलिस की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। अलबत्ता पुलिस के स्तर से दावा जरूर किया जा रहा है कि हत्यारों की गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जाएगी।

बता दें कि बीते बुधवार को मोतिया गांव निवासी 40 वर्षीय महिला सुनीता देवी की नयाबाद जंगल में निर्मम हत्या कर दी गई थी। दिनदहाड़े हुई महिला की हत्या से लोगों में भारी रोष है। स्वजन व ग्रामीणों की मांग की है कि हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए, ऐसी जघन्य हत्या को अंजाम देने वाले अपराधियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए। इधर पुलिस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंघान में जुटी हुई है। अबतक पुलिस को जो भी सुराग मिले है उसी आधार पर पुलिस हत्यारे तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। कांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस की तकनीकी टीम भी लगी हुई है। एसपी वाइएस रमेश ने कांड के उदभेदन के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है। मालूम हो कि मोतिया ओपी क्षेत्र में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। शुक्रवार को डॉग स्वाइड की टीम भी जांच कर दुमका लौट चुकी है। इधर सूत्र के अनुसार में हत्याकांड में पुलिस पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि इसकी अबतक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस सिर्फ इतना कह रही है कि जांच चल रही है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए मोतिया, मुफस्सिल पुलिस संयुक्त अभियान चला रही है।

chat bot
आपका साथी