कुपोषित उपचार केंद्र में बढ़ाई सुविधा

संवाद सहयोगी पथरगामा प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कुपोषण उपचार केंद्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:52 PM (IST)
कुपोषित उपचार केंद्र में बढ़ाई सुविधा
कुपोषित उपचार केंद्र में बढ़ाई सुविधा

संवाद सहयोगी, पथरगामा : प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कुपोषण उपचार केंद्र में एक ही कमरा में पांच बेड था, जिसे जिला प्रशासन के निर्देश पर एक बड़ा कमरा जो पहले से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टोर था, उसे खाली कराकर उसमें दस बेड का कुपोषण उपचार केंद्र बनाया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर आरके पासवान ने बताया कि पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के अंदर चल रहे कुपोषण उपचार केंद्र में पांच बेड का कुपोषित बच्चों का उपचार किया जाता था। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर कुपोषण उपचार केंद्र के बगल में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टोर था उसे खाली कराकर उस कमरे में 10 नए वेड लगाए जाएंगे। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि कार्य प्रगति पर है। चार दिनों के अंदर कुपोषण उपचार केंद्र के नए दस बेड का उद्घाटन भी किया जाएगा। बताया कि फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन सरकारी चिकित्सक एवं आयुष के भी दो चिकित्सक की नियुक्ति है। बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की कमी नहीं है।

chat bot
आपका साथी