पथरगामा में शारीरिक दूरी की उड़ रही धज्जियां

संवाद सूत्र पथरगामा पथरगामा प्रखंड के मुख्य चौक के सभी खाद्य पदार्थो की दुकानों में सामाजिक द

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 07:24 PM (IST)
पथरगामा में शारीरिक दूरी की उड़ रही धज्जियां
पथरगामा में शारीरिक दूरी की उड़ रही धज्जियां

संवाद सूत्र ,पथरगामा : पथरगामा प्रखंड के मुख्य चौक के सभी खाद्य पदार्थो की दुकानों में सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। चाहे राशन दुकान हो या फिर सब्जी, फल दुकान, सत्तू दुकान व पूजा सामग्री दुकान सहित सभी दुकान पर ग्राहक एक ही जगह आपस में खड़े होकर सामान की खरीदारी करते है। दुकानदार ग्राहकों को सामाजिक दूरी का पालन कभी नहीं कराते है। जबकि पूर्व में पथरगामा प्रशासन के द्वारा कई दुकानदारों को सबक देने के ख्याल से जुर्माना भी वसूला गया। लेकिन पथरगामा बाजार के कई दुकानदार मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। विशेषकर कपड़ा दुकान खोल कर ग्राहकों को प्रवेश कराते हैं। सरकार की ओर से दिए गए गाइडलाइन को ताक पर रखकर दुकान खोली जा रही है और भीड़ लगाने से पथरगामा बाजार के दुकानदार बाज नहीं आते हैं। वही जबकि नियम का पालन कर दुकान बंद करने वाले दुकानदार । प्रखंड प्रशासन से कोविड-19 के नियमों का कड़ाई के साथ पालन करने का आग्रह करते हैं। ताकि सभी व्यवसाय करने वाले सतर्क हो सके । एवं बेवजह दुकान ना खोले । इस संबंध में अंचलाधिकारी संतोष बैठा ने कहा है कि सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी