चाय बाहेर को हराकर गोबरा टीम बनी विजेता

संवाद सहयोगी ललमटिया बाबा बैजल सोरेन के जन्मदिवस पर कुसमा मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:20 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:20 PM (IST)
चाय बाहेर को हराकर गोबरा टीम बनी विजेता
चाय बाहेर को हराकर गोबरा टीम बनी विजेता

संवाद सहयोगी, ललमटिया : बाबा बैजल सोरेन के जन्मदिवस पर कुसमा मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन सोमवार को किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल गोबरा और चाय बाहेर गोड्डा के बीच खेला गया। फाइनल में गोबरा ने चाय बाहेर को 1-0 से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं तृतीय स्थान पर मेजबान ललमटिया की टीम रहीं जबकि चतुर्थ स्थान टमटम स्टैंड साहिबगंज की टीम रही। विजेता टीम गोबरा को जिला परिषद सदस्य रामजी साह के हाथों 20 हजार नकद देकर पुरस्कृत किया। उप विजेता टीम चाय बाहेर गोड्डा को डकैता पंचायत के मुखिया बाबूराम टूडू के हाथों 15 हजार रुपया नकद देकर सम्मानित किया गया। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली ललमटिया की टीम को कुसमा के ग्राम प्रधान प्रभुदयाल सोरेन एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किए टमटम स्टैंड साहिबगंज को कुसमा के क्लेमेंट सोरेन के द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जिप सदस्य रामजी साह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की शांतिपूर्ण वातावरण में दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन हुआ। खिलाड़ियों ने अनुशासन का ध्यान रखते हुए अच्छा खेल का प्रदर्शन किया यह काफी सराहनीय बात है । ऐसे कार्यक्रम से स्थानीय युवाओं में प्रतिभा का निखार व प्रतियोगी बनने का अवसर मिलता है । साथ ही एक टीम भावना का विकास होता है जिससे खिलाड़ियों में अनुशासन समर्पण वह सहयोग की भावना पनपती है।

chat bot
आपका साथी