अग्नि पीड़ित परिवारों के वस्त्र वितरित

फोटो 4 संवाद सहयोगी ललमटिया ललमटिया थाना क्षेत्र के बभनिया गांव में बीते 21 अप्रैल को हु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 07:07 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 07:07 PM (IST)
अग्नि पीड़ित परिवारों के वस्त्र वितरित
अग्नि पीड़ित परिवारों के वस्त्र वितरित

फोटो : 4

संवाद सहयोगी , ललमटिया : ललमटिया थाना क्षेत्र के बभनिया गांव में बीते 21 अप्रैल को हुए भीषण अगलगी से प्रभावित परिवारों के बीच जिला परिषद सदस्य रामजी साह ने बुधवार को साड़ी वितरण किया। इसके पूर्व जिला परिषद सदस्य रामजी साह ने बीते 23 अप्रैल को भी बभनिया गांव के 40 परिवारों के बीच राशन का वितरण कराया था।

इस संबंध में जिला परिषद सदस्य साह ने बताया कि 21 अप्रैल की संध्या बभनिया गांव में हुई भीषण अगगली में 40 परिवारों का आशियाना उजड़ गया। साथ ही उन्होंने बभनिया गांव के अगजनी पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास एवं सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधा को लेकर उपायुक्त गोड्डा एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर अविलंब पीड़ित परिवार को सहयोग करने की मांग की है। मौके पर राधा प्रसाद साह ,झारखंड राज्य महिला समाज के अध्यक्ष तालामय सोरेन, शंकर यादव, रमेश मंडल ,छबीलाल ठाकुर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी