पीआरए तकनीक से पता चलेगा किसानों की आय

संवाद सहयोगी गोड्डा ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के तहत ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:21 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 05:21 PM (IST)
पीआरए तकनीक से पता चलेगा किसानों की आय
पीआरए तकनीक से पता चलेगा किसानों की आय

संवाद सहयोगी, गोड्डा : ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के तहत ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में ग्राम-कतरा, प्रखंड-गोड्डा में झारखंड राय विश्वविद्यालय, नामकुम, राँची की छात्राओं द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से पीआरए तकनीक के माध्यम से सर्वे प्रपत्र भरा गया। कृषि प्रसार वैज्ञानिक डॉ. रितेश दुबे ने बताया कि पीआरए तकनीक के माध्यम से गांव की स्थिति, किसान की आर्थिक, सामाजिक स्थिति, कृषि के संसाधन, पशुपालन, मुख्य फसल, सब्जियों की उपज, मूल्य संव‌र्द्धन, बाजार भाव एवं किसान की आमदनी का पता चलता है। इसके फलस्वरूप ही सरकारी योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर चलाने में सहूलियत मिलती है। सभी छात्राओं ने ग्रामीणों के सहयोग से सीजनल मैप, रिसोर्स मैप, ट्रांजैक्ट मैप, टाइमलाइन मैप, कोरोना से बचाव हेतु जागरूक करने के लिए स्वच्छता मैप बनाया। छात्राओं ने किसानों के बीच किसान हमारे अन्नदाता शीर्षक आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतिकरण किया। मौके पर डॉ. हेमन्त कुमार चौरसिया, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. सूर्यभूषण, डॉ.प्रगतिका मिश्रा, डॉ. अमितेश कुमार सिंह,अनिल कुमार यादव, अंजलि देवी, मीना, माधुरी देवी के अलावा एकता, चन्दा, अक्षता, लक्ष्मी, चांदनी, रिचा, विजया, मोनिका, श्वेता, स्वाति, काजल, उपासना, शालिनी आदि छात्राएं

उपस्थित रहे। ग्रामीण परिभ्रमण के साथ ही ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हो गया।

chat bot
आपका साथी