एक पांव पर खड़े होकर मां दुर्गे की आराधना कर रहें माई जी महाराज

संवाद सूत्र मेहरमा प्रखंड क्षेत्र से सटे बाराहाट इशीपुर स्थित योगी वीर पहाड़ के संरक्ष

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 06:42 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 06:42 PM (IST)
एक पांव पर खड़े होकर मां दुर्गे की आराधना कर रहें माई जी महाराज
एक पांव पर खड़े होकर मां दुर्गे की आराधना कर रहें माई जी महाराज

संवाद सूत्र, मेहरमा : प्रखंड क्षेत्र से सटे बाराहाट, इशीपुर स्थित योगी वीर पहाड़ के संरक्षक आचार्य माई जी महाराज नौ दिनों तक लगातार खड़े रखकर तपस्या कर रहे हैं। उक्त तपस्या आगामी 21 अप्रैल रामनवमी बुधवार सुबह 10 बजे अंतिम हवन, पूजन होने के उपरांत समाप्ति होगी। इस संबंध में तपस्वी आचार्य माई जी महाराज ने बताया कि चैत्र नवरात्र एवं आश्विन मास की नवरात्र में बीते 21 वर्षों से लगातार एक पांव पर खड़े रहकर तपस्या करता आ रहा हूं। यह तपस्या मेरे निजी सुख, स्वार्थ के लिए नहीं, वरन जनमानस को सुख, शांति, स्वस्थता, स्वच्छता, एवं सुविचार के लिए है। माई जी महाराज ने बताया इस दौरान दिन में केवल चाय पानी ग्रहण करता हूं। जब शरीर अत्यधिक थकने लगता है तो लोहे के ड्रम के सहारे उस पर पैर रखकर राहत ले लेता हूं परंतु आराम करने जैसी बात मन में भी नहीं आती। इतना ही नहीं रात में बिल्कुल नहीं सोता हूं। 9 दिन तक लगातार तपस्या पूरी होने के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण के बाद अन्न ग्रहण करते हैं। हालांकि आचार्य माई जी के लिए इस प्रकार का कार्य कोई आश्चर्य करने जैसी बात नहीं है, वे इसके अलावे कई तरह के यज्ञ के साथ-साथ पहाड़ पर तरह-तरह के भव्य कार्यक्रम कर यह साबित कर दिया है, कि उनके अंदर धर्म एवं आस्था से जुड़े कार्य के लिए समर्पण भाव सदैव विराजमान है। आगे उन्होंने बताया कि विश्व एवं देश में व्यापक रूप से फैल रही वैश्विक कोरोना संक्रमण की रक्षा के लिए आगे और भी कई धार्मिक कार्य करते रहेंगे, ताकि इस भयानक महामारी से लोगों को मुक्ति मिल सके। इस दौरान पहाड़ पर स्थित 18 भुजा वाली मां दुर्गा मंदिर परिसर में चैत नवरात्र के अवसर पर चंडी पाठ का आयोजन अनवरत जारी है।

chat bot
आपका साथी