कुसुम टोला की कच्ची सड़क पर उभर आए बड़े-बड़े गड्ढ़े

संवाद सहयोगी पथरगामा प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम बोहा पंचायत के कुसुम टोला से लेकर कचह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 05:14 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 05:14 PM (IST)
कुसुम टोला की कच्ची सड़क पर उभर आए बड़े-बड़े गड्ढ़े
कुसुम टोला की कच्ची सड़क पर उभर आए बड़े-बड़े गड्ढ़े

संवाद सहयोगी, पथरगामा : प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम बोहा पंचायत के कुसुम टोला से लेकर कचहरी तहसील तक लगभग 500 मीटर कच्ची सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गई है। बता दें कि सांसद आदर्श ग्राम बोहा पंचायत बनाने के बाद सांसद निशिकांत दुबे के द्वारा पूरी पंचायत की सड़क के अलावा सभी व्यवस्था सुदृढ़ कर दिए गए, लेकिन कुसुम टोला से लेकर कचहरी तहसील तक जो गोड्डा विधानसभा की सीमांत क्षेत्र है, वहां तक की कच्ची सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गई है। ग्रामीण जय नारायण यादव एवं लक्ष्मण मंडल ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम के सभी सड़कें पक्की करण हो गई है। लेकिन कुसुम टोला से लेकर कचहरी तहसील तक सड़क जर्जर हो गई है। इस सड़क के बारे में विधायक अमित मंडल को भी कहा गया था।

क्या कहते हैं पूर्व जिला परिषद सदस्य पथरगामा पश्चिमी देवेंद्र महतो ने बताया कि जबसे वे जिला परिषद सदस्य बने हैं, तब से इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। बताया कि उस वक्त जिला परिषद में फंड नहीं होने के चलते कुसुम टोला की सड़क नहीं बनी। यह क्षेत्र गोड्डा विधानसभा का सीमावर्ती क्षेत्र है। सुदूर ग्रामीण इलाकों में सांसद एवं विधायक यहां आते नहीं हैं। बारिश के मौसम में सड़क पर चलना ग्रामीणों के लिए दूभर हो जाता है। जिप सदस्य ने जिला प्रशासन से इस दिशा में पहल करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी