पोड़ैयाहाट में जांच में मिले 16 संक्रमित

संवाद सहयोगी पोड़ैयाहाट कोरोना महामारी के प्रसार को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 06:26 PM (IST)
पोड़ैयाहाट में जांच में मिले 16 संक्रमित
पोड़ैयाहाट में जांच में मिले 16 संक्रमित

संवाद सहयोगी, पोड़ैयाहाट : कोरोना महामारी के प्रसार को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ैयाहाट की ओर से जांच की रफ्तार तेज कर दिया गया है। मंगलवार को मध्य विद्यालय बालक के प्रांगण में कोविड-19 की जांच को लेकर स्वाब के नमूने लिए गये। कुल 110 लोगों का आरटीपीसीआर के तहत नमूने लिए गए हैं। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 42 लोगों का ट्रुनेट जांच की गई, जिसमें 13 संक्रमित पाए गए। 16 लोगों का एंटीजन किट से जांच की गई। जिसमें 3 लोगों को संक्रमित पाया गया। कुल 16 लोग आज संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को कुल 260 लोगों के स्वाब के नमूने मुख्य चौक पर लिया गया था। विधायक की पहल पर चिकित्सा पदाधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारी व गणमान्य लोगों के साथ बैठक का सकारात्मक पहल निकल रहा है। इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि अजय शर्मा ने बताया कि विधायक रांची से लगातार इस पर पर्यवेक्षण कर रहे हैं और निर्देश दे रहे हैं। विधायक ने कहा कि कोरोना के इस जंग में पूरा परिवार जनता के साथ हैं और कदम से कदम मिलाकर वह काम कर रहे हैं। जरूरत पड़ेगा तो अभी अभी जांच का दायरा और बढ़ाया जाएगा। लोगों से अपील की जा रही कि ज्यादा से ज्यादा जांच करा लें ताकि समय रहते आपकी चिकित्सा किया जा सके। कहा कि पोड़ैयाहाट के आम लोगों को इस कोरोना जांच को लेकर आगे आना चाहिए। बुधवार को यादव टोला के आंगनवाड़ी केंद्र में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को केवल टोला के आंगनबाड़ी केंद्र में जांच शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

chat bot
आपका साथी