आदिवासी गांवों में टीका के प्रति जागरूक कर रहे पूर्व विधायक

जागरण संवाददाता गोड्डा कोरोना टीका के बारे में फैले अफवाह को दूर करने के लिए प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:13 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:13 PM (IST)
आदिवासी गांवों में टीका के प्रति जागरूक कर रहे पूर्व विधायक
आदिवासी गांवों में टीका के प्रति जागरूक कर रहे पूर्व विधायक

जागरण संवाददाता, गोड्डा : कोरोना टीका के बारे में फैले अफवाह को दूर करने के लिए पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक प्रशांत मंडल आदिवासी गांवों में जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। प्रशांत मंडल ने बताया कि उन्होंने हाल के दिनों में अपनी किडनी बदलवाई है। इम्यूनिटी पावर कम होने के कारण संक्रमण का खतरा हर दम बना रहता है। इसके बावजूद प्रशांत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों व गांव-गांव में जागरूकता अभियान चला रहे हैं। कहते है कि कुछ शरारती तत्वों ने कोविड टीकाकरण के बारे में आदिवासी क्षेत्र में गलत अफवाह फैलाया है। जिला प्रशासन भी रोज भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास कर रहा है। ऐसी हालत में भला मैं कैसे चुप बैठ सकता हूं।

प्रशांत मंडल रविवार को हरियारी के टीकाकरण केंद्र पर जाकर लोगों से टीका लेने की अपील की। प्रशांत मंडल ने कहा कि कोरोना का टीका लेने से किसी प्रकार का साइड इफैक्ट नहीं होता है। टीका लेने से लोगों में कोविड 19 से बचाव की क्षमता बढ़ जाती है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए 18 वर्ष से अधिक सभी लोगों को कोविड का टीका लेना जरूरी है। आदिवासी समाज हो रहे प्रभावित : आदिवासी समाज के मंगल मुर्मू, अनिल हांसदा, माय बेटी सोरेन, नीलू किस्कु आदि का कहना है कि हमलोग कोरोना का टीका नहीं लगवाना चाहते थे। गांव में यह बात फैली है कि कोरोना का टीका लेने से बुखार आता है। और बाद में जान तक चली जाती है। इसलिए हमलोगों के दिल में टीकाकरण को लेकर भय था। पूर्व विधायक प्रशांत मंडल ने जब कहा कि खूद उन्होंने भी टीका लिया हैं, इससे कुछ हानि नहीं होता है। तब जाकर आज हमलोगों ने भी कोरोनारोधी टीका लगवाया।

chat bot
आपका साथी