बाराहाट बाजार में हो रहा कोविड नियमों का उल्लंघन

संवाद सूत्र मेहरमा चाहे परिणाम जो भी हो बाराहाट बाजार में लोग कोविड-19 संक्रमण के ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:06 PM (IST)
बाराहाट बाजार में हो रहा कोविड नियमों का उल्लंघन
बाराहाट बाजार में हो रहा कोविड नियमों का उल्लंघन

संवाद सूत्र, मेहरमा : चाहे परिणाम जो भी हो बाराहाट बाजार में लोग कोविड-19 संक्रमण के बचाव को लेकर सरकार के निर्देशों के पालन करने को कतई तैयार नहीं हैं। यह चौंकाने वाला ²श्य किसी और जगह का नहीं बल्कि बाराहाट बाजार के सुबह नौ से 10 बजे के बीच का है। यहां लोग भीड़ भाड़ लगाने से परहेज नहीं कर रहे। इतना ही नहीं शारीरिक दूरी का पालन दुकानदार से सामान लेने के समय भी नहीं कर पा रहे हैं, और न ही सभी लोग मास्क पहनकर घूम रहे हैं। हां, हालांकि इतना जरूर है कि जिस समय पुलिस प्रशासन की गाड़ी बाजार में दौड़ती है तो लोग उन्हें देख सहम से जाते हैं, क्या यह जिदगी बचाने के लिए काफी है। सभी लोग अभी भी कोरोना जैसे भयानक महामारी को हल्के में लेकर बाजार में भीड़ भाड़ या फिर शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ा रहे हैं। हां इतना जरूर है की समय सीमा के अंदर दुकानदार के सामानों की बिक्री जबरदस्त तरीके से हो जाती है, तो उनके द्वारा किसी भी ग्राहक को नियम या कानून के लिए कोई सलाह नहीं देते,। उन्हें अपने सामानों की बिक्री की चिता रहती है, कि कम समय में कितनी मुनाफा हम बटोर ले।

chat bot
आपका साथी