शारीरिक दूरी पालन को हटिया में बनाया गया गोल घेरा

संवाद सूत्र महागामा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने मोहनपुर हटिया में कोविड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:49 PM (IST)
शारीरिक दूरी पालन को हटिया में बनाया गया गोल घेरा
शारीरिक दूरी पालन को हटिया में बनाया गया गोल घेरा

संवाद सूत्र, महागामा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने मोहनपुर हटिया में कोविड -19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए एक- एक मीटर की दूरी पर गोल घेरा बनाकर रेखांकित किया । यहां ग्राहक उक्त घेरा से होकर सब्जी समेत अन्य खाद्य पदार्थ की खरीदारी कर सकेंगे। देवघर विभाग के प्रमुख निरंजन सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कार्यक्रम चलाकर प्रशासन को सहयोग कर रहा है ताकि इस भयानक संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। इस दौरान लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया गया साथ ही कहा गया कि इस संक्रमण के दौर में घर पे ही रहे ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। बाहर निकलते वक्त मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें। इस दौरान नियमित रूप से हाथ की साफ सफाई करते रहें। इस कार्यक्रम में देवघर विभाग के विभाग सेवा प्रमुख निरंजन सिंह ,गोड्डा जिला के जिला महाविद्यालयन विद्यार्थी प्रमुख शुभेन्दु शेखर,महागामा खंड के खंड कार्यवाह रितिक कुमार ,खंड शारीरिक प्रमुख प्रेम कुमार,खंड प्रचार प्रसार प्रमुख रामेन्द्र भारती साथ ही संस्कार भारती के प्रांत संयोजक हेमकांत पंडित समेत स्वयं सेवा के अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी