....संक्रमण से करें खुद को बचाव : उपायुक्त

जासं गोड्डा उपायुक्त भोर सिंह यादव ने बुधवार को कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर अब एह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 06:35 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 06:35 PM (IST)
....संक्रमण से करें खुद को बचाव : उपायुक्त
....संक्रमण से करें खुद को बचाव : उपायुक्त

जासं गोड्डा : उपायुक्त भोर सिंह यादव ने बुधवार को कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर अब एहतियात बरतने की जरूरत है। कोविड 19 प्रोटोकॉल का सही तरीके से पालन कर इसकी रोकथाम की जा सकती है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसकी अनदेखी अब घातक हो सकती है। आम जनों को कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने आम लोगों से घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने एवं दो गज दूरी का पालन करने की अपील की है।

मास्क ऐसे पहने कि नाक व मुंह पूरी तरह से ढंका हो। मास्क और चेहरे के बीच गैप नहीं हो यानी मास्क ढ़ीला नहीं होनी चाहिए। साथ ही प्रत्येक आठ घंटे के बाद मास्क को बदल लें। दोबारा इस्तेमाल किये जाने वाले कपड़े के मास्क का इस्तेमाल करें। सिगल यूज वाले सर्जिकल मास्क इस्तेमाल करते है तो उसे डस्टबिन में डाल दें। मास्क हटाने के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं।

chat bot
आपका साथी