अब कंट्रोल रूम से होगी एक किमी तक निगरानी

संवाद सूत्र ललमटिया राजमहल परियोजना के सीएचपी स्थित प्रशासनिक भवन में बुधवार को क्षेत्रीय नि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 05:44 PM (IST)
अब कंट्रोल रूम से होगी एक किमी तक निगरानी
अब कंट्रोल रूम से होगी एक किमी तक निगरानी

संवाद सूत्र, ललमटिया : राजमहल परियोजना के सीएचपी स्थित प्रशासनिक भवन में बुधवार को क्षेत्रीय नियंत्रण कक्ष का शुभारंभ राजमहल परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी डीके नायक ने किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि लंबे समय से परियोजना में लाइव सर्विलांस की जरूरत महसूस की जा रही थी जिसे ईसीएल की आईटी सेल ने अब पूरा किया है। इससे अब परियोजना क्षेत्र में निगहबानी के लिए क्षेत्रीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इससे 500 मीटर से एक किलोमीटर तक पूरी तरह से हर गतिविधियों को देखा जा सकेगा तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्क्षण कार्रवाई की जा सकेगी। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्रीय भंडार कक्ष में लेजर आधारित फेंसिग सिस्टम का भी शुभारंभ किया। इस तकनीक के माध्यम से एक खास क्षेत्र के भीतर प्रवेश करने पर लेजर किरणों के माध्यम से सुरक्षा में लगे कर्मियों तक सूचना तत्क्षण दी जा सकेगी। इन दोनों ही सुरक्षा मानकों से आईटी एवं इंटरनेट आधारित आधुनिक सिस्टम से परियोजना क्षेत्र में बढ़ती चोरी एवं आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाया जा सकेगा। इस प्रकार की सुविधा पूर्व से नहीं रहने से किसी घटना के पश्चात संलिप्त अपराधियों की पहचान नहीं हो पाती थी जिसे अब आसानी से किया जा सकेगा। परियोजना परिसर में डीजल, केबल, लोहा के कलपूर्जे सहित भारी मात्रा में डंप कोयला की चोरी होती रही है। सुरक्षा के नए मापदंड से अब चोरों की पहचान आसान हो जाएगी। साथ ही चोरी की घटना का उछ्वेदन भी हो पाएगा। शुभारंभ के मौके पर क्षेत्रीय अभियंता (ई एन टी) मलयज, क्षेत्रीय विद्युत एवं यांत्रिक अभियंता केडी राय, क्षेत्रीय सामग्री प्रबंधन महाप्रबंधक रवि कुमार, सहायक समादेष्टा कुमार पुरुषोत्तम, असैनिक विभाग के शिवम गौरव एवं मारूफ हुसैन, नरेंद्र उपाध्याय, वाईएस टोपनो सहित कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी