बायपास सड़क बनाने की मांग पर बंद रहीं दुकानें

संस पथरगामा पथरगामा प्रखंड के गांधीग्राम बाजार में शुक्रवार को सुबह से दोपहर दो बजे तक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:17 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:17 PM (IST)
बायपास सड़क बनाने की मांग पर बंद रहीं दुकानें
बायपास सड़क बनाने की मांग पर बंद रहीं दुकानें

संस, पथरगामा : पथरगामा प्रखंड के गांधीग्राम बाजार में शुक्रवार को सुबह से दोपहर दो बजे तक सभी दुकानें बंद रही। गांधीग्राम के दुकानदारों ने एनएच 133 में बायपास बनाने की मांग की जा रही है। उक्त मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह सात बजे दिन से दो बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। मांग को लेकर गांधीग्राम के दुकानदारों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन भी किया। मांग को लेकर दुकानदारों और सड़क किनारे बसे लोगों ने उपायुक्त भोर सिंह यादव को रोककर आवेदन दिया। दिए गए आवेदन में ग्रामीण रवींद्र भगत, संजय भगत, बैद्यनाथ महतो, बजरंग मोदी, अनिल मोदी, सपन डे, अजय भगत, रमेश साह, दिलीप साह, जगत मोदी, गंगाराम साह, अमित यादव, अजय पंजियारा, कैलाश यादव, सुबोध कुमार , गुडडू यादव, दिनेश महतो, गौतम महतो सहित 75 लोगों के हस्ताक्षर हैं। दुकानदारों ने कहा है कि एनएच 133 में हंसडीहा से महागामा तक फोरलेन बनाने की स्वीकृति मिली है। यह यातायात विकास के लिए अच्छा कदम है लेकिन घनी आबादी वाले ग्रांधीग्राम में बायपास का प्रावधान जरूरी है। उपायुक्त को सौंपे आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि महुआसोल से बारकोप मोड़ की दूरी ढाई किमी है। इस बीच काफी घनी आबादी है। यहां जो लोग सड़क किनारे अपनी जमीन पर घर और दुकान बनाकर रोजीरोटी कमा रहे हैं, उनका आशियाना उजड़ जाएगा। यहां दुकानें सहित अस्पताल, मंदिर और बैंक भी अवस्थित हैं। लोग कर्ज लेकर दुकानदारी कर रहे है। एनएच 133 में सड़क की मापी में घर और दुकान टूटने की स्थिति में है। इससे लोगों को काफी परेशानी होगी। ग्रामीणों ने डीसी से एनएच 133 में गांधीग्राम में बायपास बनाने की मांग की है। ताकि यहां पर निवास करने वाले ग्रामीणों को रोजी रोटी के लिए दुकान बरकरार रहे।

chat bot
आपका साथी