चोरी की दो बाइक बरामद, तीन को जेल

संवाद सहयोग ललमटिया ललमटिया थाना की पुलिस को बाइक चोरी की बढ़ती घटना को लेकर सोमव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:05 PM (IST)
चोरी की दो बाइक बरामद, तीन को जेल
चोरी की दो बाइक बरामद, तीन को जेल

संवाद सहयोग, ललमटिया : ललमटिया थाना की पुलिस को बाइक चोरी की बढ़ती घटना को लेकर सोमवार को सफलता हाथ लगी। पुलिस ने चोरी की गई दो मोटरसाइकिल को बरामद किया। वहीं बाइक चोरी में संलिप्त तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम ने सोमवार को देर संध्या राजमहल परियोजना के मेन गेट के केंदुआ तालाब के पास स्थित शाहबाज अंसारी के गैरेज पर छापेमारी की, जहां बड़ा भोड़ाय निवासी राज कुमार लोहरा चोरी की मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स को ठीक करवा रहा था। पुलिस ने वहां से मोटरसाइकिल को जब्त कर राज कुमार लोहरा को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान राजकुमार लोहार ने पुलिस को बताया है कि यह चोरी की मोटरसाइकिल डहुआ गांव के सीमान अंसारी से खरीदा है। पुलिस इसके बाद डहुआ गांव में सिमान अंसारी का घर पहुंची और सीमान अंसारी को गिरफ्त में लिया और सीमान अंसारी ने बताया कि वह उक्त बाइक डहुआ गांव के अल्फ्रेड मरांडी से 14 हजार रुपये में खरीदा है और राजकुमार लोहरा के पास 16 हजार में बेचा था । सीमान के बयान पर अल्फ्रेड के घर में जब पुलिस ने छापा मारा तो अल्फ्रेड मरांडी के घर से होंडा लिवो मोटरसाइकिल जेएच17 एम45 77 मिला। आरोपित ने होंडा लीवो मोटर साइकिल का नंबर प्लेट बदलकर दूसरा नंबर प्लेट जेएच 17 वी 3136 लगा दिया था। अल्फ्रेड मरांडी से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दो सितंबर 2021 की रात्रि में अपने छोटा भाई आलफोंस मरांडी एवं उनके दोस्त बिहार का रहने वाले के साथ मिलकर चरण टोला के सोनाराम मुर्मू के घर के सामने से मोटरसाइकिल चोरी की थी।

chat bot
आपका साथी