अतिक्रमण का शिकार बना पटपटिया बांध

संसगोड्डा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन के विस्तृत भूभाग में फैले चर्चित पटपटिया बा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 07:37 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 07:37 PM (IST)
अतिक्रमण का शिकार बना पटपटिया बांध
अतिक्रमण का शिकार बना पटपटिया बांध

संस,गोड्डा : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन के विस्तृत भूभाग में फैले चर्चित पटपटिया बांध इन दिनों अतिक्रमण का शिकार है। अतिक्रमण के कारण बांध के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इस ओर नगर परिषद का भी ध्यान नहीं रहने के कारण जल संरक्षण भी नहीं हो पाता है। गर्मी शुरु होने से पूर्व ही तालाब का पानी पूरी तरह सूख जाता है। इस कारण आसपास क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने लगता है। स्थानीय निवासी विभाकर कुमार, सुधाकर झा ,सुनील कुमार, दीपक आदि का कहना है कि इस बांध के अतिक्रमण के साथ - साथ इससे निकलने वाली नहर पर भी लोगों ने कब्जा कर उस पर सड़क की ढलाई कर दी है। इससे समस्या उत्पन्न हो गई है। कहा कि इस बांध को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर तत्कालीन एसडीओ दिलीप कुमार झा ने 2007 में अभियान चलाया था। इस दौरान कई घरों को भी तोड़ा गया था। इसके बाद भी अतिक्रमण की रफ्तार में कमी नहीं पाई। लोग इस बांध को अपनी निजी जगीर समझ रखे हैं। समय रहते इस दिशा में अगर कदम नहीं उठाया जायेगा तो गंगटा- लोहिया नगर तालाब की तरह ही स्थिति बन जाएगी। प्रशासन को इसमें सकारात्मक कदम उठाने की जरूरत है।

-----------------------

पटपटिया बांध काफी उपयोगी हो सकता है। जल संरक्षण के दृष्टिकोण से अगर इसकी खुदाई बेहतर तरीके से रखरखाव किया जाए तो आसपास क्षेत्र की जल समस्या दूर हो सकती है। इसके लिए जल संसाधन विभाग और नगर परिषद को मिलकर कार्ययोजना तैयार कर इस पर काम करना चाहिए। : गुणानंद झा, वार्ड पार्षद, रौतारा गोड्डा

chat bot
आपका साथी