मांगें पूरी होने तक अनशन रहेगी जारी

जागरण संवाददता गोड्डा नगर परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यों में अनियमित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:30 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:30 PM (IST)
मांगें पूरी होने तक अनशन रहेगी जारी
मांगें पूरी होने तक अनशन रहेगी जारी

जागरण संवाददता, गोड्डा : नगर परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यों में अनियमितता की जांच को लेकर समाजसेवी सौरभ परासर उर्फ बच्चू झा का दूसरे दिन अनशन जारी रहा। इस दौरान बच्चू ने कहा कि जबतक उनकी मांगों पर संज्ञान नही लिया जाएगा। तबतक वह अनशन पर बैठे रहेंगे। कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में व्याप्त अनियमितता की 2016 से 2021 तक लाभुकों के जांच की मांग की गई है। सूचना अधिकार अधिनियम के तहत कई बार नगर परिषद से आवास योजना की जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की है। लेकिन नगर परिषद द्वारा सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई है। नगर परिषद के द्वारा 2019-2020 का इस वित्तीय वर्ष में कितने लाइट व पर एलईडी की खरीद की गई है। इसकी जांच होनी चाहिए। मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए। नगर परिषद क्षेत्र में कारगिल चौक पर नवनिर्मित सरकारी दुकान का निर्माण कराया गया है। वर्षों बीतने के बाद भी अब तक लाभुकों को दुकान उपलब्ध नहीं कराया गया है। गांधी मैदान परिसर में हाई मास्क लाइट कितनी लगी है। आपूर्ति किस एजेंसी ने किया है। कॉलरा बांध से होने वाली समस्या के समाधान को लेकर नगर परिषद के सामने गुहार लगाई गई।

लेकिन अबतक समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। मौके पर भारत भारती स्कूल के निदेशक प्रलय कुमार सिंह, कैरम संघ के मनोज कुमार पप्पू, डोन बोस्को स्कूल के निदेशक अमित रॉय, प्रवीण ठाकुर, ऋषि झा, संजीव कुमार टेकरीवाल सहित दर्जनों लोगों ने बच्चू झा के समर्थन में उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी