आधुनि भारत के शिल्पकार थे बाबा साहेब

जागरण टीम गोड्डा जिले के विभिन्न प्रखंडों में बुधवार को बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:21 PM (IST)
आधुनि भारत के शिल्पकार थे बाबा साहेब
आधुनि भारत के शिल्पकार थे बाबा साहेब

जागरण टीम, गोड्डा : जिले के विभिन्न प्रखंडों में बुधवार को बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई गई। जगह-जगह लोगों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। आधुनिक भारत के शिल्पकार व महापुरुष डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर आंबेडकर समिति बसंतराय की ओर से बसंतराय चौक स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार विद्यार्थी व अजय आंबेडकर, राजेन्द्र मांझी, निरंजन दास, जवाहर दास आदि ने मिलकर माल्यार्पण किया। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार विद्यार्थी ने सभी से अपने-अपने घरों में संविधान रखने व नित्य पढ़ने का आग्रह किया. ललमटिया : स्थानीय सिदो कान्हू सरस्वती विद्या मंदिर ललमटिया में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती विद्यालय के आचार्य और आचार्याओं ने धूमधाम से मनाई। उनके तैलीय चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कर श्रद्धांजलि अर्पित किए। प्रभारी प्रधानाचार्य ब्रेन कुमार टुडू ने बताया कि डॉ आंबेडकर के जीवन से सबों को सीख लेने की जरूरत है। उनका जीवन संघर्षों से भरा था। वे शोषित ,पीड़ित, दलित एवं वंचितों के आवाज बनकर उभरे थे ।

पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 130 वीं जयंती मनाई। पोड़ैयाहाट प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में प्रखंड अध्यक्ष डब्लू भगत, प्राचार्य गजाधर सिंह, लाल देव राय,अर्जुन राय आदि ने बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। वहीं तरखुटा पंचायत में देवेंद्र नाथ सिंह, सकरी फुलवार में जनार्दन सिंह,लता में ललन दास आदि ने बाबा साहेब की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कार्यकर्ताओं के साथ किया तथा इनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया। महागामा : राष्ट्रीय जन कल्याण मिशन शाखा कार्यालय महागामा में दलित शोषित वंचित एवं महिलाओं के लिए शिक्षा का द्वार खोलने वाले समाज सुधारक, संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 130 वीं जयंती मनाई गई। वहीं सदस्यों ने बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलने का प्रण लिया। साथ ही कहा कि राष्ट्रीय जन कल्याण मिशन यह हमेशा गरीब-असहाय व महिलाओं को अग्रसर करने का कार्य करतीं है ताकि वो जीविकोपार्जन कर सके। मौके गुड्डू सिंह,अभिषेक कुमार,रघुनाथ कुमार,सुधांशु कुमार,कृष्णा मोहन,बिटिया कुमारी,संजीव कुमार सहित समस्त कल्याण परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थें।

chat bot
आपका साथी