रिकार्ड समय में तैयार होगा गोड्डा का पावर प्लांट : गौतम अदाणी

जागरण संवाददाता गोड्डा गोड्डा में बन रहे1600 मेगावाट के पावर प्लांट का निरीक्षण कर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 05:06 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 05:06 PM (IST)
रिकार्ड समय में तैयार होगा गोड्डा का पावर प्लांट : गौतम अदाणी
रिकार्ड समय में तैयार होगा गोड्डा का पावर प्लांट : गौतम अदाणी

जागरण संवाददाता, गोड्डा : गोड्डा में बन रहे1600 मेगावाट के पावर प्लांट का निरीक्षण करने अदाणी कंपनी के चेयरमैन गौतम अदाणी और उनकी पत्नी सह अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति अदाणी रविवार को गोड्डा पहुंचीं। सदर प्रखंड के मोतिया स्थित अदाणी पावर प्लांट का निरीक्षण करने के पूर्व अदाणी दंपती ने सिकटिया में संचालित मेगा वस्त्र उत्पादन केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान डीडीसी अंजली यादव भी मौजूद रहीं। बाद में अदाणी दंपती ने मोतिया गांव का भी दौरा किया और ग्रामीणों से संवाद किया। मोतिया गांव के बाद निर्माणाधीन पावर प्लांट का निरीक्षण कर कंपनी के चेयरमैन गौतम अदाणी ने प्लांट के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य की समीक्षा की। साथ ही पावर प्लांट में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। चेयरमैन गौतम अदाणी ने इस दौरान कहा कि गोड्डा में पावर प्लांट रिकार्ड समय में बन कर तैयार हो जाएगा। यहां 2022 से बिजली उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य है। निर्माण कार्य की प्रगति को देखकर उन्होंने संतोष जाहिर किया।

बता दें कि गोड्डा में अदाणी कंपनी की ओर से 800 मेगावाट क्षमता का दो पावर प्लांट तैयार किया जा रहा है। कंपनी यहां से 2022 में बिजली उत्पादन शुरू करने के लिए युद्ध स्तर से काम शुरू की है। जानकारी के अनुसार भारत सरकार के साथ अंतर्राष्ट्रीय करार के अनुसार गोड्डा पावर प्लांट से उत्पादित बिजली की आपूर्ति बंगला देश को की जाएगी। जबकि कुल उत्पादित बिजली का 25 फीसद कंपनी एनटीपीसी से खरीद कर राज्य सरकार को देगी। प्लांट के शिलान्यास से लेकर अबतक यह पहला मौका है, जब कंपनी के चेयरमैन गौतम अदाणी और उनकी पत्नी प्रति अदाणी गोड्डा आईं है। कंपनी के स्थानीय अधिकारियों की ओर से इसको लेकर बीते सप्ताह से ही तैयारी की जा रही थी। ------------------------ रिकार्ड समय पर शुरू होगा बिजली उत्पादन : गौतम

मोतिया स्थित निर्माणाधीन पावर प्लांट के निरीक्षण के बाद कंपनी के सीइओ गौतम अदाणी ने कार्य की प्रगति पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि पावर प्लांट रिकार्ड समय पर बन कर तैयार होगा। निर्धारित समय से यहां से बिजली उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले अदाणी दंपती का चॉपर रविवार को सुबह 10:30 बजे सिकटिया स्थित बानाघुट्ट मैदान पर उतरा। वहां स्वागत के लिए कंपनी के अधिकारी नरेश गोयल सहित पूरी टीम लगी हुई थी। बताया गया कि अदाणी दंपती दुर्गापुर से यहां चॉपर से आए और करीब तीन घंटे के बाद लौट गए। ----------------------------------

महाराष्ट्र के तिरोडी की तर्ज पर गोड्डा से दूर करेंगे कुपोषण : प्रीति अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति अदाणी व अदाणी समूह के चेयरमैन रविवार को गोड्डा के सिकटिया स्थित फूलो झानो सखी मंडल वस्त्र उत्पादन केंद्र का निरीक्षण किया। महिलाओं के साथ तकरीबन 20 मिनट का वक्त अदाणी दंपती ने बताया। महिलाओं के साथ उद्यमिता संवाद करते हुए डॉ. प्रीति अदाणी ने कहा कि ऐसा लग रहा है इस केंद्र की महिलाएं सिर्फ कपड़ा नहीं सील रही हैं बल्कि जिदगी संवार रहीं हैं। डीडीसी अंजलि यादव ने भी महिलाओं के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें अपने आने वाली पीढ़ी को संवारने की सलाह दी। फूलो झानो की महिलाओं ने उन्हें अंगवस्त्र और मोमेंटों देकर अदाणी दंपती को विदा किया। सिकटिया के बाद डॉ. प्रीति अदाणी मोतिया हाई स्कूल परिसर में आयोजित सुपोषण संवाद में हिस्सा लेने पहुंची। कहा कि डीडीसी अंजलि यादव से बात करके पता लगा है कि गोड्डा में कुपोषण बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि अदाणी फाउंडेशन के कार्यक्रम सुपोषण के जरिए महाराष्ट्र के तिरोडा की तरह गोड्डा को भी कुपोषण मुक्त बनाया जाए। कई स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने भी उनसे अपनी बात रखी। सुपोषण संवाद के बाद प्रीति अदाणी ने मोतिया हाई स्कूल के ज्ञानोदय स्मार्ट क्लास में जाकर बच्चों से संवाद किया। दोपहर तकरीबन 2 बजे अदाणी दंपती सिकटिया स्थित हेलिपैड से वापस रवाना हो गए।

chat bot
आपका साथी