नेटवर्क फेल, राशन वितरण में परेशानी

मेहरमा प्रखंड के अधिकतर गांवों के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों व राशन का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:46 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:46 PM (IST)
नेटवर्क फेल, राशन वितरण में परेशानी
नेटवर्क फेल, राशन वितरण में परेशानी

संवाद सहयोगी, मेहरमा: प्रखंड के अधिकतर गांवों के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों व राशन कार्ड धारियों को बायोमेट्रिक सिस्टम से राशन देने व लेने में नेटवर्क की समस्या के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बीते कई दिनों से हो रही बारिश के कारण बायोमेट्रिक में नेटवर्क की समस्या बनी रहती है। ऐसे में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को गांव से बाहर ऊंचे-टिले व नेटवर्क वाले स्थान पर जाकर कार्डधारियों का अंगूठा लेना पड़ता है। जहां पर्ची निकलने के पश्चात हीं उनके बीच राशन वितरण किया जाता है।

शनिवार को मेहरमा ललमटिया राष्ट्रीय राजमार्ग 133 पर घोरीचक के समीप दरियाचक के जन वितरण प्रणाली दुकानदार गोपाल बेसरा व उनके स्वजनों को बायोमेट्रिक मशीन के साथ सड़क किनारे देखा गया। जहां काफी देर से नेटवर्क मिलाया जा रहा था। राशन लेने के इंतजार में यहां कई राशन कार्ड धारी भी मौजूद थे। डीलर गोपाल बेसरा ने बताया कि बायोमेट्रिक में नेटवर्क के लिए यत्र-तत्र भटकना पडता है। इधर राशन कार्ड धारियों में उर्मिला देवी, प्रदीप यादव, उपेंद्र यादव, गनौरी यादव, निकी यादव,संपत्ति देवी, श्यामा देवी, गीता देवी, इंद्रदेव यादव, अनिरुद्ध यादव ने बताया कि वे लोग तीन दिनों से राशन लेने के लिए दौड़ लगा रहे हैं। नेटवर्क की समस्या की समस्या के कारण उन लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है। बताया कि ऐसे में उन लोगों का कई-कई दिनों तक समय बर्बाद होता है। बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति यूनिट तीन किलो चावल व दो किलो ग्राम गेहूं मुफ्त में तथा राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रति यूनिट तीन किलो चावल व दो किलो गेहूं एक रूपये प्रति किलो की दर से मिलने का प्रावधान है। बायोमेट्रिक में कार्ड धारियों का अंगूठा लेने के पश्चात पर्ची निकलती है,उसके बाद ही राशन देने का प्रावधान है।

chat bot
आपका साथी