फाइनल में महागामा को 38 रन से हराकर मोहनपुर बना विजेता

महागामा मोहनपुर के जाहिर मैदान मे ड्रीम 11 क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित कि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:58 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:58 PM (IST)
फाइनल में महागामा को 38 रन से हराकर मोहनपुर बना विजेता
फाइनल में महागामा को 38 रन से हराकर मोहनपुर बना विजेता

संवाद सूत्र, महागामा : मोहनपुर के जाहिर मैदान मे ड्रीम 11 क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को संपन्न हो गया। इसके फाइनल मुकाबले में मोहनपुर व महागामा की टीम आमने-सामने थी। मोहनपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 95 रन बनाए। इसमें महागामा की टीम 95 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुई 58 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसमें मोहनपुर की टीम 38 रनों से टूर्नामेंट का खिताब जीता। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो. हारून रशीद के हाथों मैन ऑफ द मैच का खिताब तहसील अंसारी व मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मो. तालेबान को दिया। विजेता टीम मोहनपुर के कप्तान मो. हबीब अंसारी को प्रथम पुरस्कार देते हुए टूर्नामेंट का खिताब दिया गया। उपविजेता महागामा टीम के कप्तान मनीष कुमार को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। विजेता टीम मोहनपुर के कप्तान मो. हबीब को ?4000 नगद राशि दिया गया और उपविजेता महागामा टीम के कप्तान मनीष कुमार को ?3000 पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।वहीं मो. हारून रशीद ने कहा आने वाले समय में क्रिकेट टीम को हर संभव मदद करते रहेंगे उन्होंने विजेता टीम मोहनपुर को बधाई देते हुए कहा कि हार जीत एक ही सिक्के के दो पहलू है हार से किसी भी टीम को हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। जिस प्रकार महागामा की टीम ने खेल दिखाया वह काबिले तारीफ है । क्रिकेट टूर्नामेंट को प्रखंड से जिला राज्य स्तर तक ले जाएं।मौके पर जदयू मीडिया प्रभारी निर्मल कुमार दास, मो. इब्राहिम, महेंद्र यादव, रंजन शुक्ला, मो.अख्तर हुसैन सहित युवा खिलाड़ी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी