विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना प्राथमिता : दीपिका

संवाद सहयोगी ठाकुरगंगटी क्षेत्रीय विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने गुरुवार को ठाकुरगंगटी प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:35 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:35 PM (IST)
विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना प्राथमिता : दीपिका
विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना प्राथमिता : दीपिका

संवाद सहयोगी, ठाकुरगंगटी :क्षेत्रीय विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने गुरुवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र में जन उपयोगी कार्यों का उदघाटन किया। साथ ही साथ वर्तमान समय में देश में फैले कोविड-19 कोरोनावायरस महाकाल जैसी जानलेवा बीमारी के मद्देनजर हरि देवी रेफरल अस्पताल में लग रहे ऑक्सीजन बेड और आईसीयू बेड की जांच की। उन्होंने बताया कि कोरोना काल को देखते हुए ठाकुरगंगटी के हरि देवी रेफरल अस्पताल में ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के निवासियों का समुचित इलाज व सुरक्षा के मद्देनजर 15 ऑक्सीजन बेड और पांच आईसीयू लगाया जा रहा है। इसका काम त्वरित गति से जारी है। उम्मीद है कि दो-तीन दिनों के अंदर ही बेड पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो जाएगा । चाहे जिस भी तरह से हो जितनी भी मेहनत करनी पड़े , जितनी भी ताकत लगानी पड़े , राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री से जितनी भी आग्रह करनी पड़े करेंगे लेकिन क्षेत्रवासियों की समुचित इलाज की व्यवस्था दुरुस्त करके ही दम लेंगे। सभी को सुरक्षित रखने का प्रयास करेंगे । चांदा ग्राम में यशोधवाला पैक्स में उन्नत किस्म के धान बीज वितरण का उदघाटन करने के बाद एक-दो किसान से बातचीत की। किसान अजय कुमार , निरंजन सिंह , मुरलीधर , गणेशी प्रसाद आदि ने बताया कि वर्तमान राज्य कर सरकार के समय में समय पर धान बीज उपलब्ध हो पा रहा है। इससे प्रखंड क्षेत्र के तमाम किसानों को काफी आसानी होगी । साथ ही साथ समय पर धान क्रय भी किया गया था। रूंजी ग्राम में बिजली के ट्रांसफार्मर का उदघाटन करने के बाद ग्रामीण काफी उत्साहित दिखे। ग्रामीण उपभोक्ताओं ने कहा कि विधायक के सहयोग से गांव के पंडित टोली में बड़ा ट्रांसफार्मर लग पाया । जिससे कि अब निर्बाध गति से ग्रामीणों को बिजली सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मेघनाथ उरांव , थाना प्रभारी फुलेश्वर प्रसाद सिंह , पैक्स के अध्यक्ष , सदस्य बिजली कर्मी , महागठबंधन दल के कुछ कार्यकर्ता थे।

chat bot
आपका साथी