संत लुकस कोविड हॉस्पिटल को विधायक देंगी आर्थिक मदद

संवाद सहयोगी ललमटिया ललमटिया स्थित संत लुकस कोविड हॉस्पिटल को कोरोना मरीज के बेहतर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:24 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:24 PM (IST)
संत लुकस कोविड हॉस्पिटल को 
विधायक देंगी आर्थिक मदद
संत लुकस कोविड हॉस्पिटल को विधायक देंगी आर्थिक मदद

संवाद सहयोगी, ललमटिया : ललमटिया स्थित संत लुकस कोविड हॉस्पिटल को कोरोना मरीज के बेहतर इलाज के लिए महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह आर्थिक मदद देंगी। गुरुवार को विधायक ने अस्पताल का जायजा लिया। उन्होंने सेवाभाव से मरीजों के इलाज में लगे संत लुकस हॉस्पिटल की सिस्टर मेरी और सिस्टर दिव्या से मिलकर मरीजों की जानकारी ली। विधायक ने यहां कोविड-19 के मरीजों को मेडिकल सुविधा बढ़ाने के लिए विधायक निधि से एक लाख 95 हजार रुपये विमुक्त की है। तत्काल इमरजेंसी ऑक्सीजन, सैनिटाइजर, मास्क आदि तुरंत प्रदान किए और साथ ही निस्वार्थ भाव से मरीजों का इलाज कर रहे सिस्टर मेरी सिस्टर दिव्या को उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए न्यवाद भी दिया। उन्होंने सिस्टर मेरी और सिस्टर दिव्या से कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए और 20 बेड बढ़ाने की मांग भी की। तमाम लोगों से अपील की कि राज्य सरकार द्वारा सात दिनों का लॉक डाउन कर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा की गयी है। कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है, और संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में सतर्क रहें, खुद का और अपने परिवार के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। सभी से अनुरोध है कि कोविड-19 के गाइडलाइन का विशेष रूप से पालन करें, मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें, अत्याधिक आवश्यकता होने पर पर ही बाहर निकले, शारीरिक दूरी बनाएं और भीड़भाड़ से बचें।

chat bot
आपका साथी