विधायक ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

- मेहरमा में भी जल्द 25 ऑक्सीजन बेड की होती व्यवस्था संवाद सहयोगी मेहरमा स्थानीय विधायक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:12 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:12 PM (IST)
विधायक ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
विधायक ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

- मेहरमा में भी जल्द 25 ऑक्सीजन बेड की होती व्यवस्था संवाद सहयोगी, मेहरमा : स्थानीय विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने मंगलवार को मेहरमा प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई प्रकार की अनियमितता की बात सामने आने पर सुधार लाने को विधायक ने अस्पताल प्रबंधन को कड़ी चेतावनी दी। इस दौरान विधायक ने बारी-बारी से प्रसव कक्ष, कोरोना टीकाकरण, कोरोना जांच, लेबर रूम, ओटी आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉक्टर को ड्रेस कोड में नहीं रहने, प्रसव कक्ष में गंदगी का अंबार रहने पर कर्मियों को कड़ी फटकार विधायक ने लगाई। कहा कि इसमें सुधार नहीं हुआ तो विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा कर दी जाएगी। इस दौरान प्रसूता को मिलने वाले भोजन के बारे में भी जानकारी ली। डॉक्टर एवं नर्स को ड्रेस कोड में रहने की हिदायत दी। ताकि अस्पताल आने वाले लोग आसानी से डॉक्टर एवं नर्स को पहचान सकें। विधायक ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा भी ऑक्सीजन युक्त हो। इसे लेकर उनका प्रयास जारी है। जल्दी ही यहां भी 25 ऑक्सीजन बेड तथा 3 आइसीयू बेड की सुविधा लोगों को मिलेगी। इससे जिला व अनुमंडल पर यहां के लोगों को निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जान माल की रक्षा के लिए सरकार की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। लोगों को भी सतर्कता बरतने की जरूर है। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविद कुमार सिन्हा सहित चिकित्सक,नर्स व अन्य कर्मी के अलावा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र शेखर आजाद सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी