कोरोना से अनाथ नाबालिगों को मिलेगा योजनाओं का लाभ

संवाद सहयोगी गोड्डा झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:08 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:08 PM (IST)
कोरोना से अनाथ नाबालिगों को मिलेगा योजनाओं का लाभ
कोरोना से अनाथ नाबालिगों को मिलेगा योजनाओं का लाभ

संवाद सहयोगी, गोड्डा : झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम कोरोना से अनाथ हुए बच्चे की सुधि लेने बोआरीजोर प्रखंड के सुदूर गांव कुशविला पंचायत के लीलातरी गांव पहुंची। यहां कोरोना की चपेट में आने से अनाथ हुई अनिशा मुर्म एवं लीलातरी पंचायत के छोटा खदहरा गांव के अनाथ गौरव कुमार सिंह एवं श्वेता कुमारी के बारे में विस्तृत जानकारी ली। टीम के सदस्यों में शामिल जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ओम प्रकाश, पीएलवी नवीन कुमार झा, बासुदेव मणीनंदन कुमार व रामविलास महतो आदि शामिल थे। उन्होंने बताया कि इनके पिताजी की मौत कोरोना की चपेट में आने से हो गई है। ऐसे में अनाथ नाबालिक को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में आवश्यक जानकारी ली गई। इस दौरान उनकी पारिवारिक, आर्थिक तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित जानकारी एकत्रित की गई। अनाथ बालक को झालसा की ओर से संचालित यथा शिशु प्रोजेक्ट एवं अन्य नालसा स्कीमों के तहत विधिक सहायता मुहैया कराई जायेगी।

chat bot
आपका साथी