सेविका-सहायिका की सेवा स्थायी करे सरकार

12 हजार वेतन दिया जाय साथ ही जुन -201

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Mar 2020 07:24 PM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2020 06:24 AM (IST)
सेविका-सहायिका की सेवा स्थायी करे सरकार
सेविका-सहायिका की सेवा स्थायी करे सरकार

संवाद सहयोगी, गोड्डा : झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन की बैठक जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में जिलाध्यक्षा माया देवी की अध्यक्षता में की गयी। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा, प्रमंडलीय सचिव अनिशाबाबू गुप्ता शामिल हुए। बैठक के दौरान आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की समस्या पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही चुनाव पूर्व किये गये वादे को नयी सरकार अविलंब पूरा करने के लिए कहा गया।

बैठक में आए संगठन नेताओं ने कहा कि धरना प्रदर्शन के दौरान सेविका-सहायिका का नियमावली बनाने मानदेय व अतिरिक्त मानदेय वृद्धि करने व सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग की गयी थी। जून-2018 में इसके लिए लिखित समझौता भी हुआ था। लेकिन आज तक कोई समझौता का अनुपालन नहीं हुआ। मांग को लेकर निश्चितकालीन हड़ताल भी किया गया था। पूर्ववर्ती सरकार ने सहायिका व सेविका पर दमनात्मक कार्रवाई किया। संगठन से नेताओं ने कहा कि नयी सरकार ने अपनी घोषणापत्र में सेविका-सहायिका को सम्मानजनक मानदेय वृद्धि सहित मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया था समय आ गया है ऐसे में अब नयी सरकार अपनी चुनावी घोषणा के वादे को पूरा करें। इसके तहत सेविका-सहायिका को तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाय। सेविका को 24 हजार व सहायिका को 12 हजार वेतन दिया जाय साथ ही जून 2018 के समझौता को लागू किया जाना चाहिए। इस बीच बैठक कर रहे संगठन को इसकी जानकारी मिली की मुख्यमंत्री सुंदरपहाड़ी आ रहे है जहां संगठन के लोगों ने जाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सीएम को सौंप दिया। मौके पर तमन्ना खातून, अमृता ठाकुर, सुमिता कुमारी, बीबी शगुफा खातून, कुमारी सुमन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी