जर्जर सड़कों की मरम्मत शीघ्र कराए एनएच

जागरण संवाददाता गोड्डा जिले की मुख्य सड़कों की मरम्मत के लिए एनएच प्रबंधन को जिला प्रशासन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 09:10 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 09:10 PM (IST)
जर्जर सड़कों की मरम्मत शीघ्र कराए एनएच
जर्जर सड़कों की मरम्मत शीघ्र कराए एनएच

जागरण संवाददाता, गोड्डा : जिले की मुख्य सड़कों की मरम्मत के लिए एनएच प्रबंधन को जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को हिदायत दी गई। जिला सभागार में सड़क सुरक्षा की समीक्षा बैठक में उपायुक्त भोर सिंह यादव ने हंसडीहा से पीरपैंती तक एनएच-133 सड़क की जांच करने तथा मरम्मत कार्य करने के उपरांत प्रतिवेदन उपलब्ध करने का सख्त निर्देश दिया है। डीसी ने कहा कि इन दिनों जिले में सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। इसपर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए सड़कों पर वाहन का परिचालन प्रतिबंधित है। ऐसे में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

गोड्डा एवं महागामा एसडीओ को अपने स्तर पर वाहनों की जांच करने और फिटनेस सर्टिफिकेट की वैधता की पड़ताल करने का आदेश दिया। हेलमेट और मास्क नहीं पहनने पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश डीसी ने दिया। सड़क के किनारे बिजली के झूले हुए तार तथा अनावश्यक खड़े खंभों को हटाने के लिए कार्यपालक अभियंता को पूरे माह अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। मौके पर विकास शाखा पदाधिकारी सह सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी मोहम्मद एजाज आलम, जिला कोषागार पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर , एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह सहित सड़क सुरक्षा समिति के पदाधिकारी गण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी