फुटबाल खिलाड़ियों के लिए मेगा वैक्सीनेशन कैंप 25 को

संवाद सहयोगी पोड़ैयाहाट कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही प्रमुख कवच है। इसके लिए सम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:01 PM (IST)
फुटबाल खिलाड़ियों के लिए मेगा वैक्सीनेशन कैंप 25 को
फुटबाल खिलाड़ियों के लिए मेगा वैक्सीनेशन कैंप 25 को

संवाद सहयोगी, पोड़ैयाहाट: कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही प्रमुख कवच है। इसके लिए समाज को लगातार जागृत करने का काम किया जा रहा है। टीकाकरण में आदिवासी युवाओं को जोड़ने की नई पहल पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने शुरू की है। इसके तहत आकर्षक उपहार के साथ फुटबाल मैच कराने और उनके बाद मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाने की तैयारी तेज कर दी गई है। सोमवार को विधायक प्रदीप यादव ने प्रखंड परिसर में बैठक कर आदिवासी फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए मेगा वैक्सीनेशन कैंप की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि 24 जून को होने वाले मेगा वैक्सीनेशन कैंप को बढ़ाकर 25 जून कर दिया गया है। कहा कि 24 जून को वे रांची में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शामिल होंगे। इस कारण तिथि को आगे बढ़ाया गया है। इस कैंप में उन्होंने दो हजार आदिवासी युवकों के टीकाकरण का दावा किया है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी कंचन सिंह , प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. पूनम रानी एवं वरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर इसकी सफलता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि कैंप प्रखंड परिसर मैदान में लगेगा, जहां खिलाड़ियों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक तकरीबन पांच सौ खिलाड़ियों का पंजीकरण किया जा चुका है। शेष खिलाड़ियों का पंजीकरण जारी है। ज्ञात हो कि विधायक प्रदीप यादव ने आदिवासी खिलाड़ियों के लिए मेगा कैंप में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए जर्सी, बूट के अतिरिक्त टीम को नेट और फुटबॉल भी उपहार के तौर पर देंगे। इसके अलावा पहला, दूसरा और तीसरा रजिस्ट्रेशन कराने वाली टीमों को क्रमश: 5000 ,4000 और 3000 रुपये का पारितोषिक भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कैंप में उपायुक्त भोर सिंह यादव, आरक्षी अधीक्षक वाईएस रमेश आदि खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए उपस्थित रहेंगे। मौके पर सीताराम राय, अरुण साह, अर्जुन साह, मनोज कुमार, शिव शंकर आदि थे।

chat bot
आपका साथी