पेंशन की मांग पर जेपी आंदोलनकारियों की बैठक

संस गोड्डा जिला मुख्यालय के शहीद स्तंभ परिसर में शुक्रवार को जेपी सेनानी संघ के जिलाध्य

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 05:16 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 05:16 PM (IST)
पेंशन की मांग पर जेपी आंदोलनकारियों की बैठक
पेंशन की मांग पर जेपी आंदोलनकारियों की बैठक

संस, गोड्डा : जिला मुख्यालय के शहीद स्तंभ परिसर में शुक्रवार को जेपी सेनानी संघ के जिलाध्यक्ष धनंजय महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें पेंशन सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की गई। महतो ने कहा कि जिले के जेपी आंदोलनकारियों को सरकार की ओर से कोई लाभ नहीं दिया गया है। जबकि बिहार राज्य के सेनानियों को कई वर्ष पूर्व ही पेंशन सहित कई प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। इसे लेकर विधानसभा के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। यह कार्यक्रम जेपी सेनानी संघ की अगुवाई में होगा। इसके बाद विधानसभा सदस्यों को ज्ञापन सौंपा जायेगा। जिनके पास जेल का कागजात है लेकिन उनके लिए भी सरकार की ओर से कोई भी पहल नहीं की जा रही है। इसलिए इन बातों पर ध्यान देते हुए इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की मांग की गयी है।

बैठक में मंटू हरिजन, याम सुदर साह, मनीलाल महतो, बसंत प्रसाद यादव, शंकर प्रसाद साह, सत्यनारायण मंडल, रामधनी साह, चक्रधर यादव, भोला साह, नीलकांत दत्त, जगदीश मंडल, बलराम साह, राजू मंडल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी