बछड़ा चराने पर विवाद में मारीपट, प्राथमिकी

प्रखंड के गगटा कला पंचायत अंतर्गत सिघेडीह ग्राम में मारपीट की घटना को लेकर दोनो पक्ष ने एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रथम पक्ष से सिघेडीह ग्राम निवासी पूनम देवी ने थाना मे आवेदन देकर पथरगामा थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पूनम देवी के द्वारा प्राथमिक दर्ज कराने के बाद द्वितीय पक्ष से सिघेडीह ग्राम निवासी उषा देवी ने पथरगामा थाना में जानकी देवी जूली देवी पूनम देवी चंदन सिंह कुन्दन सिंह बीरेंद्र सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। द्वितीय पक्ष ने आरोप लगाया है कि घटना के दिन पीड़िता उषा देवी के गाय का बछड़ा खुलकर प्रधानी जमीन मे चला गया। उसके बाद शाम सात बजे उषा देवी के दरवाजे पर सभी आरोपित आकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। शोर शराबा होने के बाद घर के सदस्य के बीच बचाव के बाद जान बची। थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में दोनों पक्ष ने एक दूसरे के विरुद्ध आवेदन दिया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 05:25 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 05:25 PM (IST)
बछड़ा चराने पर विवाद में मारीपट, प्राथमिकी
बछड़ा चराने पर विवाद में मारीपट, प्राथमिकी

पथरगामा : प्रखंड के गंगटा कला पंचायत अंतर्गत सिघेडीह ग्राम में मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्ष ने एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रथम पक्ष से सिघेडीह ग्राम निवासी पूनम देवी ने थाना मे आवेदन देकर पथरगामा थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पूनम देवी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद द्वितीय पक्ष से सिघेडीह ग्राम निवासी उषा देवी ने पथरगामा थाना में जानकी देवी जूली देवी, पूनम देवी, चंदन सिंह, कुन्दन सिंह, बीरेंद्र सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। द्वितीय पक्ष ने आरोप लगाया है कि घटना के दिन पीड़िता उषा देवी के गाय का बछड़ा खुलकर प्रधानी जमीन मे चला गया। उसके बाद शाम सात बजे उषा देवी के दरवाजे पर सभी आरोपित आकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। शोर शराबा होने के बाद घर के सदस्य के बीच बचाव के बाद जान बची। थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में दोनों पक्ष ने एक दूसरे के विरुद्ध आवेदन दिया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी