जिला में सक्रिय हुआ मानसून अगले पांच दिन होगी वर्षा

संवाद सहयोगी गोड्डा जिला में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है जिसके प्रभाव से जिला के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:48 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:48 PM (IST)
जिला में सक्रिय हुआ मानसून अगले पांच दिन होगी वर्षा
जिला में सक्रिय हुआ मानसून अगले पांच दिन होगी वर्षा

संवाद सहयोगी, गोड्डा : जिला में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है जिसके प्रभाव से जिला के विभिन्न क्षेत्र में हल्का से मध्यम दर्ज की वर्षा हो रही है व तापमान में गिरावट आई है। वहीं मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में जिला में मानसून के सक्रिय रहने की संभावना जताई है, जिसके प्रभाव से हल्का से मध्यम दर्ज की वर्षा होगी। वहीं जून माह में अब तक 101 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है जो सामान्य वर्षापात है।

इस बाबत केवीके मौसम वैज्ञानिक रजनीश प्रसाद ने बताया कि जिला में मानसून सक्रिय हो चुका है। उत्तर पश्चिम मानसून के प्रभाव से वर्षा हो रही है। बताया कि इसके प्रभाव से अगले पांच दिन तक हल्की से मध्यम दर्जा की वर्षा होगी। इसके साथ ही आकाश में घने बादल छाये रहेंगे व लाइटिग की संभावना बनी रहेगी। आगे कहा कि किसान वर्षा का भी फायदा उठाते हुए बिचड़ा तैयार कर लें इसके साथ ही बीज का पहले बीजोपचार कर लें। इसके साथ लत्तर वाली सब्जी की खेती के लिए खेत को भी तैयार कर लें खेतों में नमी है। फफुंदनाशी बैवेस्टिन से बीज उपचार करनी चाहिए। रजनीश प्रसाद ने कहा लोग वर्षा जल संचयन का प्रबंधन बेहतर तरीके से करें ताकि आनेवाले समय में पानी का उपलब्धता बनी रहे। जिससे खरीफ की खेती में काम आयेगा। कहा कि जून में अब तक सामान्य वर्षा हुई है।

chat bot
आपका साथी