जिले में मनरेगा के तहत चार हजार योजनाएं शुरू

जासं गोड्डा कोरोना संक्रमण काल में देश के विभिन्न प्रदेशों से लौटे प्रवासी मजदूरों को बड़े पैमाने पर मनरेगा योजनाओं में नियोजित करने की मुहिम में जिला प्रशासन जुट गया है। उपायुक्त किरण पासी ने जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा अंतर्गत गोड्डा जिला में अभी प्रतिदिन औसत 4000 योजनाएं क्रियान्वित कराई जा रही है जिसमे लगभग 37 से 3

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:47 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:17 AM (IST)
जिले में मनरेगा के तहत चार हजार योजनाएं शुरू
जिले में मनरेगा के तहत चार हजार योजनाएं शुरू

गोड्डा : कोरोना संक्रमण काल में देश के विभिन्न प्रदेशों से लौटे प्रवासी मजदूरों को बड़े पैमाने पर मनरेगा योजनाओं में नियोजित करने की मुहिम में जिला प्रशासन जुट गया है। उपायुक्त किरण पासी ने जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा अंतर्गत गोड्डा जिला में अभी प्रतिदिन औसत 4000 योजनाएं क्रियान्वित कराई जा रही है, जिसमे लगभग 37 से 38 हजार मानव दिवस का सृजन हो रहा है। गोड्डा जिला का चयन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत किया गया है। इस कड़ी में बीते 20 जून से अबतक 5.50 लाख मानव दिवस का सृजन हो गया है। अभियान के दौरान कुल 115 डोभा/ तालाब तथा 56 सिचाई कूप पूर्ण कराए जाने का दावा भी जिला प्रशासन ने किया है।

डीसी ने बताया कि जिले के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनकी आय में वृद्धि हेतु बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 1182 एकड़ में फलदार पौधारोपण किया जा रहा है, जिसमें आम के साथ अमरुद एवं नींबू के पौधे भी लगाए जाने हैं। इसे लगाने हेतु सभी 1182 एकड़ में गड्ढा खुदाई कर वर्मी कंपोस्ट एवं अन्य दवा के साथ पिट भरे जा रहे हैं। पौधों की आपूर्ति हेतु वेंडर को आदेश निर्गत किया गया है। इस सप्ताह ही यहां 1182 एकड़ भूभाग में फलदार पौधारोपण संपन्न हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी