लॉकडाउन के अनुपालन को पुलिस की गश्ती तेज

संवाद सूत्र मेहरमा राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए स्वा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:20 PM (IST)
लॉकडाउन के अनुपालन को पुलिस की गश्ती तेज
लॉकडाउन के अनुपालन को पुलिस की गश्ती तेज

संवाद सूत्र, मेहरमा : राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लॉक डाउन की घोषणा के बाद यहां पुलिस की गश्ती तेज हो गई है। लॉकडाउन का नियम तोड़ने वालों पर पुलिस की पैनी निगाह है। शुक्रवार को बलबड्डा थाना प्रभारी दीप नारायण सिंह के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक वेद प्रकाश एवं आरआरबी के जवानों को सड़कों पर निर्धारित समय के बाद दुकान खोलने वाले या फिर वाहन चलाने वाले यह बेवजह सड़कों पर घूमने वाले को कड़ी फटकार लगाते देखा गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दीप नारायण सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर दुकान खोलने सहित वाहनों की आवाजाही या आम लोगों को बेवजह नहीं घूमने को ले सारे नियम एवं शर्त लागू कर रखी है। बावजूद कुछ लोग नियम को तोड़ना चाहते हैं, जो कतई संभव नहीं है। उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा की दो बजे दिन के बाद थाना के पदाधिकारी एवं जवानों को क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में भेजकर सारी गतिविधि का जायजा लेने को कहा गया है, एवं दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है। इस दौरान आज पुलिस बल बलबड्डा क्षेत्र के दुकान सहित चौक चौराहे एवं ऑटो स्टैंड पर घूमते रहे ताकि लोग नियम का पालन कर घर में रहें, सुरक्षित रहें, बेवजह सड़कों पर नहीं घूमे के लिए मुस्तैद दिखे।

बता दें कि सरकार की गाइडलाइन को नजर अंदाज कर कुछ लोग बाजार में बिना मास्क पहने घूमते रहते हैं। पुलिस प्रशासन ने ऐसे तत्वों के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई करने का संकेत दिया है।

chat bot
आपका साथी