दोपहर तक होती रही आवाजाही उसके बाद सख्ती

संवाद सहयोगी गोड्डा राज्य सरकार की नई गाइडलाइन का असर अब दिख रहा है हालांकि अब भी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:41 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:41 PM (IST)
दोपहर तक होती रही आवाजाही उसके बाद सख्ती
दोपहर तक होती रही आवाजाही उसके बाद सख्ती

संवाद सहयोगी गोड्डा: राज्य सरकार की नई गाइडलाइन का असर अब दिख रहा है हालांकि अब भी ऐसे लोग है जो नियम को नहीं मान रहे व बेवजह सड़क पर घूम रहे हैं। इन सब के बाद भी जिला पुलिस प्रशासन ने सोमवार को सख्ती दिखाई, जिसका असर रहा है कि दोपहर बाद शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। गिने चुने चार पहिया वाहन ही चल रहे थे जबकि मोटरसाइकिल परिचालन जारी था। इस दौरान शहर में बने चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस बल ने अनावश्यक घूम रहे लोगों को चेतावनी दी। नगर थाना गेट के पास तैनात जवान व अधिकारी के कारण लोगों को रास्ता बदलना पड़ रहा था। कारगिल चौक पर व्यवस्था ढीली रही जहां तैनात पुलिस कर्मी ड्यूटी बजाय समय काटते दिखे। यही हाल रौतारा टीओपी के पास रहा है जहां कुछ समय सक्रिय रहने के बाद व्यवस्था ढीली पड़ गई। इससे पहले सुबह छह बजे से 11 बजे तक शहर में लोगों की आवाजाही बनी रही बड़ी संख्या में लोग मोटरसाइकिल व चार पहिया से आ रहे थे। इस दौरान नगर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लोगों को आगाह करते रह। शहर के महागामा रोड में राजकिशोर कमपलेक्स के पास काफी भीड़ व आवाजाही रही इसके बाद पहले पहर मेला मैदान में सब्जी मंडी व आसपास लोगों की गतिविधि रही। इस दौरान ऐसे भी दुकान खुले रहे जिन्हें अनुमति नहीं थी। लेकिन दो बजे के बाद सड़क लगभग खाली हो चुका था। ------------ सरकार के जारी गाइडलाइन का सभी पालन करें संक्रमण का चैन टूटे इसके लिए यह जरूरी है लोग अनावश्यक घरों से न निकले शहर में इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है जहां अनावश्यक व बगैर ई-पास के चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई शुरू की गई है। सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जायेगी। आवश्यक सेवा व स्वास्थ्य सेवा को इससे मुक्त रखा गया है। - मुकेश कुमार पांडेय, नगर निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोड्डा नगर ------------------- जिला के सीमा पर बनी रही चौकसी गोड्डा: लॉक डाउन के दूसरे दिन व्यवस्था कुछ हद तक ठीक रही। जहां दूसरे प्रदेश व जिला से आनेवाल निजी वाहनों व अकारण घु़मने वाले वाहनों पर पुलिस प्रशासन की सख्ती रही। प्रशासन को संक्रमण रोकने के लिए 11 जगह पर इंटर स्टेट चेकनाका बनाकर रहा है जहां पुलिस बल व दंडाधिकारी की तैनाती है इसके अलावा अंतरजिला चेकनाका है। हालांकि सख्ती के बाद भी लोग कुछ जगह बगैर ई-पास घुसने में सफल हो जा रहे है। गोड्डा-भागलपुर रोड में झारखंड-बिहार खटनई बार्डर पर सघन जांच अभियान चलाया गया जहां मुफस्सिल थाना प्रभारी जेके जायसवाल खुद जांच अभियान में शामिल थे।इ स इस दौरान तैनात अधिकारी व जवानों को कई निर्देश किया व कहा कि सरकार के गाइडलाइन का हर हाल में पालन होगा। वही बारात के लिए 11 लोगों ही आ जा सकते है इसका भी ध्यान रखना है।

chat bot
आपका साथी