लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेचा जा रहा गैर जरूरी सामान , दो कपड़ा दुकान सील

संवाद सहयोगी गोड्डा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच राज्य सरकार से आगामी 13 मइ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:36 PM (IST)
लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेचा जा रहा गैर जरूरी सामान , दो कपड़ा दुकान सील
लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेचा जा रहा गैर जरूरी सामान , दो कपड़ा दुकान सील

संवाद सहयोगी, गोड्डा : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच राज्य सरकार से आगामी 13 मई तक लॉक डाउन (स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह) बढ़ा दिया है। इसके तहत आवश्यक सेवाओं व कुछ अन्य सेवाओं को छोड़कर लगभग सभी दुकानों पर पाबंदी लगाई गई है। इस सबके बीच अधिकांश दुकानदार ऐसे हैं, जो सरकार के नियम का पालन कर रहे है लेकिन शहर के कुछ दुकानदार ऐसे भी हैं जो गाइडलाइन का उल्लंघन कर चोरी-छिपे सामान की बिक्री कर रहे हैं। अगर यही स्थिति रही तो ऐसे लोगों के चलते कोरोना संक्रमण की चेन टूटना मुश्किल हो जायेगा। मुख्य बाजार में सबसे ज्यादा कपड़ा,बर्तन की दुकान सहित कुछ अन्य दुकान में नियम के उल्लंघन की बात आ रही है जहां कुछ दुकानदार नियम का उल्लंघन कर जहां सामना बेच रहे है वही कोरोना जैसे संक्रमण बीमारी की खतरा को भी बढ़ा रहे है। गुरुवार को नगर थाना प्रभारी व नगर परिषद की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ दुकानदार नियम का उल्लंघन कर रहे हैं व शटर गिराकर पर्दे के पीछे सामान की बिक्री कर रहे हैं। आसपास के लोगों से ही पुलिस को इसकी सूचना मिली थी। इस सूचना पर नगर थाना प्रभारी मुकेश पांडेय, नगर परिषद के कर्मी, पुलिस बल के साथ कार्रवाई के लिए निकले जहां कुछ दुकान में शटर गिराकर सामान की बिक्री हो रही थी। जहां कार्रवाई करते हुए दो कपड़ा के दुकान को सील किया गया है। इस संबंध में लोगों का कहना है जिस तरह से कुछ दुकानदार नियम तोड़कर सामान की बिक्री पिछले दरवाजे से कर रहे हैं। अगर यही स्थिति रही तो कोरोना संक्रमण की चेन टूटना मुश्किल हो जायेगा। ऐसे हालात में लोगों को खुद सतर्कता बरतनी चाहिए व सरकार की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए इसके साथ ही नियम न पालन करनेवाले पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस बाबत नगर थाना प्रभारी मुकेश पांडेय ने बताया कि सरकार के जारी गाइडलाइन का उल्लंघन कर कुछ दुकानदार पर्दे के पीछे सामान की खरीददारी कर रहे थे जहां दो दुकान को सील किया गया है। इसके साथ ही कुछ और दुकानदारों के द्वारा गुप्त रूप से खोलने की सूचना मिली रही है ऐसे लोगों पर भी नियम संगत कार्रवाई होगी।

--------------------

दुकानदार संयम बरते नियम का पालन करें: अध्यक्ष गोड्डा: नगर परिषद अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने कहा अधिकांश दुकानदार सरकार की गाइडलाइन का पालन कर रहे हे लेकिन कुछ दुकानदार क्षणिक लाभ के लिए नियम का उल्लंघन कर दुकान खोल रहे हैं जिससे दुकानदार के साथ ही ग्राहकों के संक्रमण खतरा बढ़ रहा है। कहा कि इस तरह से यदि नियम टूटेगा तो कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ना मुश्किल हो जायेगा। सरकार के साथ ही आम लोग व दुकानदार नियम का पालन करें। यह समय बेहद ही गंभीर है। थोड़ी लापरवाही काफी मंहगी पड़ सकती है। नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि अगर संभव हो तो कुछ दिनों के लिए अपने घर में शादी समारोह, बहुभोज जैसे कार्यक्रम को टाल दें तो यह सबसे के लिए बेहतर होगा। जिस तरह के हालात हैं, किसी ने छिपा नहीं है। हर स्तर से सावधानी की जरूरत है। ऐसा कोई काम न हो, जिसमें भीड़ हो व लोगों से मिलने की संभावना हो। लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें।

chat bot
आपका साथी