नई गाइडलाइन के बाद आज बंद रहेंगे शहर के बाजार

संवाद सहयोगी गोड्डा राज्य सरकार कि नई दिशानिर्देश के बाद शनिवार की शाम चार बजे से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:37 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:37 PM (IST)
नई गाइडलाइन के बाद आज बंद रहेंगे शहर के बाजार
नई गाइडलाइन के बाद आज बंद रहेंगे शहर के बाजार

संवाद सहयोगी, गोड्डा : राज्य सरकार कि नई दिशानिर्देश के बाद शनिवार की शाम चार बजे से शहर के बाजार बंद हो गये जो अब रविवार को सुबह आठ बजे ही खुलेंगे। इधर नियम के पालन को लेकर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। जहां शाम चार बजने के बाद शहर में पुलिस ने गश्ती शुरू कर दी जो दुकान खुले पाये गये उसे बंद कराया गया। अब दवा दुकान मेडिकल सेवा सहित आपातकालीन सेवा को छोड़ सभी तरह की दुकान रविवार को पूरे दिन बंद रहेगी किराना स्टोर से लेकर सब्जी के दुकान भी बंद रहेंगे इस दौरान दवा दुकान को छोड़ अगर कोई दुकान खुला पाया गया तो ऐसे दुकानदार पर कार्रवाई की जायेगी। नगर पुलिस ने इस दौरान लोगों को जागरूक भी किया व नियम के पालन की हिदायत दी गई। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए राज्य अप्रैल से ही स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को बढ़ा रही है। संक्रमण कम होने के बाद कुछ रियायत दी जा रही है। लेकिन इसके बाद भी कुछ दुकानदार नियम को तोड़ रहे व दुकान खोल रहे है। इस बार प्रशासन भी सख्ती के मुड में है। इसके साथ ही इस दौरान लोग सड़कों पर अनावश्यक नहीं घुमेंगे अगर अनावश्यक अकारण घुमते पाये गये तो उन पर भी कार्रवाई होगी। नगर पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जायेगा। कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। कहा कि निर्धारित अवधि पर अगर रविवार को दवा दुकान छोड़ कोई भी दुकान खुला पाया जाता है जिसे बंद रहना है तो ऐसे दुकानदार पर कानूनी कार्रवाई होगी व दुकान को भी सील किया जायेगा। इस दौरान दोपहिया सहित सभी तरह के वाहनों की सघन जांच होगी। जो अनावश्यक घुमते पाये जायेंगे ऐसे वाहन को जब्त किया जायेगा। लोग अनावश्यक घरों बाहर न निकले संक्रमण कम हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ है। नियम तोड़ेंगे तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

chat bot
आपका साथी