निजी कंपनियों में स्थानीय को मिले 75 फीसद आरक्षण : विधायक

गोड्डा पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा सभा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:55 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:55 PM (IST)
निजी कंपनियों में स्थानीय को मिले 75 फीसद आरक्षण : विधायक
निजी कंपनियों में स्थानीय को मिले 75 फीसद आरक्षण : विधायक

जागरण संवाददाता, गोड्डा : पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा सभा की प्रवर समिति के समक्ष निजी कंपनियों में 75 फीसद आरक्षण स्थानीय युवाओं के आरक्षित करने का प्रस्ताव रखा। स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन विधेयक 2021 पर गठित प्रवर समिति की बैठक में भाग लेते हुए विधायक ने उक्त प्रस्ताव श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता की अगुवाई वाली विस कमेटी के समक्ष रखा।

बता दें कि विधेयक जब पहली बार विधानसभा पटल पर आया तो उस वक्त इस विधेयक में कुछ त्रुटि थी जिसके निवारण के लिए प्रवर समिति का गठन हुआ जिसकी पहली बैठक मंगलवार को रांची स्थित विधान सभा सभागार में हुई। इसमें समिति के सदस्य सह विधायक मथुरा महतो, विनोद सिंह, रामदास सोरेने, रामचंद्र चंद्रवंशी आदि थे। विधायक प्रदीप यादव ने बताया कि उम्मीद है जल्द ही सभी त्रुटियों को दूर कर निजी कंपनियों में स्थानीय युवाओं से जुड़े इस विधेयक को विधानसभा की पटल से कानूनी रूप दिया जाएगा। यह विधेयक के पारित होते ही झारखंडी युवाओं को झारखंड में ही रोजगार उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगा।

chat bot
आपका साथी