लिफ्ट इरिगेशन खराब, सिंचाई में दिक्कत

पथरगामा प्रखंड की माछीटांड़ पंचायत के सुन्दरमोर ग्राम में किसानों के खेत मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 07:10 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 07:10 PM (IST)
लिफ्ट इरिगेशन खराब, सिंचाई में दिक्कत
लिफ्ट इरिगेशन खराब, सिंचाई में दिक्कत

संवाद सहयोगी, पथरगामा : प्रखंड की माछीटांड़ पंचायत के सुन्दरमोर ग्राम में किसानों के खेत में पटवन के लिए लघु सिचाई की ओर से लगाए गए लिफ्ट इरिगेशन संयंत्र विगत तीन साल से बंद पड़ा हुआ है। इसके कारण किसानों के खेत में पटवन नहीं हो रहा है। यह सिचाई योजना सुंदर नदी के किनारे बनी है। नदी के पानी से पटवन की सुविधा मिलती थी। लेकिन इन दिनों यह खराब है। गत तीन वर्षों से क्षेत्र के किसानों को इस सिचाई योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इससे किसानों के खेत पानी असींचित हैं। सुंदरमोर के किसान व्यास यादव, मो इफान अंसारी, मो शाहजहां अंसारी, शाहबाज अंसारी, जयनारायन यादव , अनिल सिंह, आस मोहम्मद अंसारी, सुभाष कुमार, सत्यनारायण ठाकुर, छोटेलाल यादव, अहमद अंसारी आदि ने बताया कि इस सिचाई योजना का उद्घाटन 21 मार्च 2016 को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने किया था। कुछ माह तक लोगो को पटवन की सुविधा मिली। लेकिन इसके बाद सिचाई के लिए लगाया गया ट्रांसफार्मर जल गया। साथ ही मोटर पंप भी खराब हो गया। संवेदक ने मोटर पंप को ठीक कर दूसरे ट्रांसफार्मर से जोड़कर चलाया गया। लेकिन ज्यादा दिन नहीं चल सका। लिफ्ट इरिगेशन की सुविधा से पहले पांच सौ एकड़ में पटवन होती थी। लेकिन अब नहीं हो रही है। किसानों ने बताया कि लिफ्ट इरिगेशन खराब होने से फिलहाल किसान काफी कठिनाइयों के साथ अपनी सुविधा से खेती का कार्य कर रहे है जो काफी खर्चीला भी होता है। किसानों ने बताया कि लिफ्ट इरिगेशन सिचाई से 500 एकड़ जमीन में पटवन आसानी से होता था अब किसान हाफ किलोमीटर की दूरी से नदी में पाइप लगाकर मशीन के माध्यम से अपने खेतों तक पानी ले जाने का काम कर रहे हैं इससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है। इधर किसानों ने उपयुक्त गोड्डा को एक आवेदन देकर खराब पड़े लिफ्ट इरिगेशन को ठीक कराकर सिचाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि किसानों को पटवन की सुविधा मिल सके।

chat bot
आपका साथी