विधायक ने बंधाया दिवंगत प्रोफेसर वर्मा के स्वजनों को ढांढ़स

संवाद सहयोगी ठाकुरगंगटी क्षेत्रीय विधायक दीपिका पांडेय सिंह शुक्रवार को दिवंगत प्रोफेसर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:20 PM (IST)
विधायक ने बंधाया दिवंगत प्रोफेसर वर्मा के स्वजनों को ढांढ़स
विधायक ने बंधाया दिवंगत प्रोफेसर वर्मा के स्वजनों को ढांढ़स

संवाद सहयोगी, ठाकुरगंगटी : क्षेत्रीय विधायक दीपिका पांडेय सिंह शुक्रवार को दिवंगत प्रोफेसर कृष्ण कुमार वर्मा के शोकाकुल स्वजनों को शुक्रवार को ठाकुरगंगटी के मोरडीहा गांव पहुंचकर ढांढ़स बंधाया। मोरडीहा गांव में जाकर विधायक ने दिवंगत प्रो वर्मा की पत्नी , पुत्री व पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ मिक्की से मिलकर उन्हें सांत्वना दी । प्रो वर्मा के आकस्मिक निधन के बारे में जानकारी ली और गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। बता दें कि बीते सोमवार की रात करीब आठ बजे प्रो कृष्ण कुमार वर्मा अचानक बीमार होकर बेहोश हो गए। तुरंत ही उन्हें ठाकुरगंगटी के हरी देवी रेफरल अस्पताल ले जाया गया था जहां अस्पताल बंद रहने से उन्हें समय पर चिकित्सीय सुविधा नहीं मिली और इस कारण उनका इलाज नहीं हो पाया । बाद में उन्हें ललमटिया के लाइफलाइन अस्पताल में ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। विधायक ने शोकसंतप्त स्वजनों को दु:ख की घड़ी में साथ खड़े रहने और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि हरि देवी रेफरल अस्पताल के डॉ राजीव राजन को घटना के आधे घंटे बाद ही हटा दिया जाता लेकिन अभी कोरोना संक्रमण काल में चिकित्सकों की भारी कमी है। अस्पताल में एक-दो दिन के अंदर ही दो चिकित्सक योगदान देंगे । कहा कि अस्पताल के भवन का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। विधायक ने कहा कि इस विषय में स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री से बात हुई है। अप्रैल माह में ही दो चिकित्सक इस अस्पताल में योगदान देंगे।

बता दें कि प्रो कृष्ण कुमार वर्मा समाजसेवी व्यक्ति थे और हमेशा गांव , समाज , प्रखंड के विकास के लिए तत्पर रहते थे। मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अवधेश ठाकुर , मिस्टर खान , रवींद्र प्रसाद महतो , मेहरमा प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र शेखर आजाद , राजकुमार पासवान , प्रकाश मंडल , मनमीत पोद्दार , रंजन सिंह , लंबोदर महतो , मुरारी पासवान , रामचंद्र प्रसाद , राजकुमार चौधरी , बालंदुे शेखर , गोपाल मंडल , बबली वर्मा सहित कई कार्यकर्ता व ग्रामीण थे।

chat bot
आपका साथी