शहर के कोलरा बांध की समस्या हुई गंभीर, लोग बेहाल

संवाद सहयोगी गोड्डा शहर के वार्ड नंबर तीन व सात के बीच अवस्थित कोलरा बांध की समस्या को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:48 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:48 PM (IST)
शहर के कोलरा बांध की समस्या हुई गंभीर, लोग बेहाल
शहर के कोलरा बांध की समस्या हुई गंभीर, लोग बेहाल

संवाद सहयोगी, गोड्डा: शहर के वार्ड नंबर तीन व सात के बीच अवस्थित कोलरा बांध की समस्या को दूर करने में प्रशासन व नगर परिषद अबतक कुछ नहीं कर पाया है जिसके कारण आसपास के लोग बेहाल है। हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। यही नहीं बांध में नाला का गंदा पानी भरने से अब आसपास बीमारी फैलने का भी खतरा बढ़ गया है। वहीं पूरे मामले में लोगों को नाराजगी नगर परिषद के प्रति देखी जा रही है। जो न तो बांध में नाला गिरने से रोक पा रहा है न ही दूसरे विकल्प पर ही कोई काम हो पा रहा है। इधर शुक्रवार को हुई वर्षा से समस्या और भी गंभीर हो गई जहां आसपास के लोगों का रहना मुहाल हो रहा है। कोरोना संक्रमण काल में लोगों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही अन्य बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है आसपास काफी बदबू भी आ रही है। इन सब से हटकर कुछ लोग अब एक छोर पर गलत तरीके पानी को रोकने में रास्ता को अवरूद्ध कर रहे है और लगातार माटी गिरा रहे है जिसके कारण दूसरे छोर पर लोगों को काफी परेशानी हो रही है इसके कारण कभी भी अब विवाद भी हो सकता है। इस संबंध में लोगों का कहना है समस्या जस की तस बनी हुई है कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। इसके बाद भी एक तरह लोग लोगों चलने वाले रास्ते पर लगातार माटी भर कर सड़क को अवरूद्ध व उंचा कर रहे है जिसके कारण दूसरे लोगों को परेशानी हो रही है इसके साथ ही आवाजाही में भी परेशानी हो रही है। पूरे मामले में नगर परिषद बेबस साबित हो रहा है वही लोगों की परेशानी दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। समस्या की जड़ में कई जगह का नाला कोलरा बांध गिराना कारण बना हुआ है। इन नाला के कारण बांध में गंदा पानी जमा होकर ओवर फ्लो हो जा रहा है। इसके कारण आसपास के लोगों के बोरिग व कुआं बेकार हो चुके है जहां पानी में बदबू आ रही है वही आसपास में बदबू फैल रहा है। इस संबंध में लोगों का कहना है कि अगले माह से वर्षा मौसम शुरू हो जायेगा इस माह में प्री मानसून वर्षा भी होनी है ऐसे में प्रशासन व नगर परिषद तत्काल पहल करें नहीं तो समस्या और भी गंभीर हो जायेगी। इसके साथ ही जो लोग सड़क व पीसीसी सड़क पर माटी गिरा रहे है उन पर रोक लगनी चाहिए और ऐसा करनेवालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। परेशानी सबकी है। इस संबंध में समाजसेवी व मोहल्ले के सौरभ पराशर उर्फ बच्चू झा ने कहा कि समस्या को लेकर कही से भी संबंधित विभाग गंभीर नहीं दिख रहा है लोग बेहाल है बीमारी फैल सकती है। कहा कि इसके बाद भी कुछ लोग कोलरा बांध के पीछे बने पीसीसी सड़क व अन्य सड़क को गलत तरीके मिट्टी भरकर अवरूद्ध कर रहे है व उंचा कर रहे है जिससे आवाजाही में परेशानी हो रही है कहा कि ऐसे लोगों पर प्रशासन तत्काल कार्रवाई करें नहीं तो समस्या और बढ़ेगी इसके कारण अन्य लोगों को परेशानी हो रही है वही रास्ता अवरूद्ध हो रहा है जो गलत है।

chat bot
आपका साथी