मूल्य वृद्धि के खिलाफ झामुमो ने निकाला मशाल जुलूस

संसगोड्डा डीजल और पेट्रोल के मूल्य मेंवृद्धि के विरोध में झामुमो केंद्रीय समिति के निर्देश्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 12:46 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 12:46 AM (IST)
मूल्य वृद्धि के खिलाफ झामुमो ने निकाला मशाल जुलूस
मूल्य वृद्धि के खिलाफ झामुमो ने निकाला मशाल जुलूस

संस,गोड्डा : डीजल और पेट्रोल के मूल्य मेंवृद्धि के विरोध में झामुमो केंद्रीय समिति के निर्देश पर रविवार संध्या जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से मशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलूस कारगिल मुख्य चौक से निकलकर शहर के विभिन्न मुख्य मार्गाें से होकर गुजरी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मशाल लेकर केंद्र सरकार के निर्णय के विरोध में नारा लगाया। इस अवसर पर झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश मंडल, जिला सिचव बासुदेव सोरेन, जिप सदस्य सह केन्द्रीय समिति सदस्य घनश्याम यादव आदि ने कहा कि केन्द्र सरकार जन विरोधी कार्य कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रेालियम पदार्थों की कीमतें लगातार घट रही है। सरकार कीमत बढ़कर जनता से वसूल रही है। इससे गरीब जनता का जीना मुहाल हो गया है।

--------

जब तक प्रोन्नति नहीं तक तक जारी रहेगा धरना

संस, गोड्डा : प्रोन्नति की मांग पर प्रोन्नति संघर्ष समिति के बैनर तले पिछले तीन दिनों से प्राथमिक शिक्षकों का धरना रविवार को भी जारी रहा। शिक्षकों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से जिले के प्राथमिक शिक्षकों का प्रोन्नति लंबित है। बार- बार धरना प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें प्रोन्नति का लाभ नहीं मिल पाया है। अन्य जिले में कई बार शिक्षकों को प्रोन्नति का लाभ मिल चुका है। यहां सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। इसलिए इस बार जब तक प्रोन्नति नहीं मिल जाती है तबतक आंदोलन जारी रहेगा। धरना पर बैठेने वालों में प्रमोद कुमार, बच्चू राम, सोमनाथ झा, प्रेम कुमार झा, मिथिलेश कुमार, आनंद गौतम, पवन कुमार, आसित कुमार मंडल, योगानंद प्रसाद सिंह, मनोज राही, अमरकांत, संजीव सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी