रौतारा स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण शुरू

जांस गोड्डा शहर के रौतारा चौक स्थित शहरी स्वास्थ्य उपकेंद्र में लगभग 20 दिन से कोरोन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:08 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:08 PM (IST)
रौतारा स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण शुरू
रौतारा स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण शुरू

जांस, गोड्डा : शहर के रौतारा चौक स्थित शहरी स्वास्थ्य उपकेंद्र में लगभग 20 दिन से कोरोना वैक्सीनेशन कार्य को बंद कर दिया था । इसके लिए इस क्षेत्र के वृद्ध व महिलाओं को अन्य वैक्सीन सेंटर पर जाने में कठिनाई हो रही थी। यहां पर पुन: वैक्सीनेशन कार्य चालू करवाने की मांग को लेकर वार्ड पार्षद गुणानंद झा ने उपायुक्त एवं सिविल सर्जन को अलग अलग पत्र लिखा था। वहीं इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए दैनिक जागरण ने अपने पांच मई के अंक में इसे प्रकाशित किया था। खबर छपने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और राजकचहरी तालाब स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र रौतारा को शनिवार से पुन: चालू करवा दिया गया। इसके लिए स्थानीय लोगों ने उपायुक्त एवं सिविल सर्जन के प्रति आभार जताया है। शनिवार को यहां सेवानिवृत कर्मचारी और आरएसएस के नेता मोती सिन्हा अपनी पत्नी के साथ कोविड टीका की दूसरी डोज ली। सिन्हा ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन बहुत बड़ा हथियार है। वैक्सीन लेने के बाद इसका कोई प्रतिकूल असर नहीं होता है। वहीं वैक्सीन लेने के बाद अब आप कोरोना से संक्रमित भी होते हैं तो इंसान जल्द रिकवर करता है। अब सभी लोगों को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र रौतारा में आकर वैक्सीन ले लेना चाहिए। यह बिल्कुल सुरक्षित और वर्तमान समय के लिए जरूरी है। उन्होंने टीकाकरण केंद्र की प्रशिक्षित नर्स और एएनएम के कार्यों की भी सराहना की। शनिवार को यहां दो दर्जन से अधिक लोगों ने कोविशील्ड की दूसरी डोज ली।

chat bot
आपका साथी