बगैर मास्क व हेलमेट के पकड़े गए तो खैर नहीं

जागरण संवाददता गोड्डा जिले के विभिन्न प्रखंडों के चेकनाकाओं चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:28 PM (IST)
बगैर मास्क व हेलमेट के पकड़े गए तो खैर नहीं
बगैर मास्क व हेलमेट के पकड़े गए तो खैर नहीं

जागरण संवाददता, गोड्डा: जिले के विभिन्न प्रखंडों के चेकनाकाओं, चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर गुरुवार को मास्क एवं वाहन चेकिग अभियान चलाया गया। जिस वाहन चालकों ने मास्क व हेलमेट नहीं पहना था। उन वाहन चालकों को दंडित किया गया। इस बारे में एसडीओ गोड्डा ऋतुराज ने कहा कि कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए जिलेवासियों को सावधान रहने की आवश्यकता है। घर से निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की अपील की। कहा कि सड़क पर चलते समय ट्रैफिक के नियमों का पालन करें। जिला प्रशासन व पुलिस के सहयोग से निरंतर मास्क एवं वाहन चेकिग अभियान चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी