कुर्मीचक गांव में आयुष्मान भारत के तहत जांच कैंप

पोड़ैयाहाट आयुष्मान भारत के तहत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तत्वावधान में ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 04:35 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 04:35 PM (IST)
कुर्मीचक गांव में आयुष्मान भारत के तहत जांच कैंप
कुर्मीचक गांव में आयुष्मान भारत के तहत जांच कैंप

संवाद सहयोगी, पोड़ैयाहाट : आयुष्मान भारत के तहत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित संजीवनी हास्पिटल की ओर से आयुष्मान भारत पखवाड़ा का आयोजन सदर प्रखंड के कुर्मीचक गांव में बुधवार को किया गया। आयुष्मान भारत पखवाड़ा के तहत गांव में 70 से ज्यादा लोगों की निशुल्क जांच की गई। जांचोपरांत सभी को मुफ्त में दवाई दी गई। इसके साथ ही 50 से ज्यादा लोगों का गोल्डन कार्ड भी बनाया गया। संजीवनी हास्पिटल के निदेशक डा. डी कुमार ने उपस्थित मरीजों को भी देखा एवं उनका टेक्निकल टीम द्वारा सभी की जांच की गई। इस अवसर पर डा. कुमार ने लोगों से आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि लाल या पीला राशन कार्ड लेकर कैंप आकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें। उन्होंने आयुष्मान कार्ड से होने वाले फायदे के विषय में बताया कि किस प्रकार आयुष्मान कार्ड रहने पर अपना इलाज मुफ्त में करा सकते हैं। जिसके पास आयुष्मान कार्ड है उसके लिए इलाज का खर्च सरकार देती है। मरीज के परिजनों को एक पैसा भी खर्च नहीं होता है। कार्ड बनवाना जरूरी है, ताकि बुरे वक्त में यह कार्ड आम लोगों को काम आ सके। हांलाकि कुछ लोगों के फिगरप्रिट मशीन में कैच नहीं करने के कारण कुछ परेशानी भी हुई। आयुष्मान भारत पखवाड़ा को लेकर सुबह से ही कुर्मीचक पंचायत भवन में लोगों की काफी भीड़ लगी हुई थी। लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर काफी जागरूक थे। महिला मरीजों एवं जांच करने के लिए महिला चिकित्सक डाक्टर पूनम रानी के निर्देशन में जांच किया गया। मौके पर पूर्व मुखिया ज्योति कुमारी, विभिन्न वार्डों के वार्ड सदस्य समाजसेवी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी