कोरोना संक्रमण काल में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू उठाव

जागरण संवाददाता गोड्डा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक बालू घाटों पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:18 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:18 PM (IST)
कोरोना संक्रमण काल में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू उठाव
कोरोना संक्रमण काल में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू उठाव

जागरण संवाददाता, गोड्डा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक बालू घाटों पर इन दिनों धड़ल्ले से अवैध तरीके से ट्रैक्टर से बालू का उठाव हो रहा है। बालू माफिया जब चले जाते हैं। तब घाटों पर पुलिस टीम पहुंचती है। यह लुकाछिपी का खेल बालू घाटों पर कई महीनों से चल रहा है। ग्रामीणों ने कई बार पुलिस को जानकारी भी दी है। ग्रामीण मदन मंडल ने बताया कि इसकी शिकायत एसपी से भी की गई है। लेकिन एसपी खनन विभाग व सीओ को इसकी सूचना देने की बात कहते हैं। वहीं खनन विभाग पुलिस का असहयोग व मैन पावर की कमी का रोना रोता है। ऐसे में बालू माफियाओं का हौसला बुलंद है। वहीं स्थानीय पुलिस अपने रूटीन के हिसाब से ड्यूटी करती रहती है।

इस बारे में जमनी गांव के मदन कुमार महतो, अमर कुमार मंडल, मनोज यादव, अभिषेक कुमार, प्रमोद कुमार वैद्य, चंद्रशेखर वैद्य, पंकज कुमार मंडल, संतलाल साह, मुन्ना साह, अनिल कुमार साह सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि खनन विभाग व पुलिस की लापरवाही से घाट बंका, सिंहवाहिनी स्थान के समीप सहित आधा दर्जन से अधिक घाटों पर प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर से रोज अवैध तरीके से बालू की ढुलाई हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि खनन विभाग, पुलिस व प्रशासन द्वारा अवैध तरीके से बालू के उठाव को नहीं रोका गया तो वे लोग आंदोलन को बाध्य होंगे। यदि इस दौरान किसी प्रकार की अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस व प्रशासन की होगी।

chat bot
आपका साथी